PSL 2024: अनंत अम्बानी की प्री वेडिंग फंक्शन के लिए PSL को बीच में छोड़ भारत आए कीरोन पोलार्ड। पोलार्ड ने जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए PSL को बीच में ही छोड़ दिया है।
पोलार्ड पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं। वहीं कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का एक अभिन्न हिस्सा हैं।
ये भी पढ़े: धोनी और पंड्या ब्रदर्स अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए हुए रवाना
मुंबई इंडियंस के साथ इतने लंबे समय से जुड़े रहने के बाद पोलार्ड ने अनंत अम्बानी के प्री वेडिंग समारोह को प्रथमिकता दी, जिसे एक दिल छू लेने वाला इशारा कहा जा सकता है। पोलार्ड शुक्रवार को कराची किंग्स कैंप छोड़कर भारत चले आए।
पोलार्ड कराची किंग्स टीम के बेहद अहम सदस्य हैं। वह फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पोलार्ड के नाम 98 की औसत और 160+ की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 196 रन हैं।
पोलार्ड के जामनगर पहुंचने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पाकिस्तान सुपर लीग मैच 3 मार्च को निर्धारित है। ऐसे में पोलार्ड की अनुपस्थिति के चलते टीम को बड़ा जोखिम उठाना पड़ा सकता है।
पोलार्ड के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
पोलार्ड 28, 49 और 48 की नाबाद पारी खेल चुके हैं। उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ भी 58 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि हालिया मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका और वे 13 रन बनाकर आउट हो गए।
जबकि पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो कराची किंग्स का अगला मैच 3 मार्च को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ होगा। जिसमें उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
बता दें कि 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी की शादी भव्य समारोह के साथ आयोजित हुई थी। जिसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए थे। इस खास कार्यक्रम में अमेरिकी पॉप स्टार बेयोंसे ने भी परफॉर्मेंस दी थी।
You will get DC vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…