अनंत-राधिका की ‘संगीत’ में क्रिकेटर्स का जलवा, एमएस धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या तक! भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. अब चैंपियन टीम के कई खिलाड़ी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ‘संगीत सेरेमनी’ में शिरकत करने के लिए पहुंचे. क्रिकेटर्स की लिस्ट में पू्र्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी शामिल रहे.
धोनी-साक्षी से लेकर सूर्या-देविशा तक, इन हसीनाओं ने बढ़ाई महफिल की रौनक
इस धमाकेदार ‘संगीत’ में क्रिकेटर्स के साथ-साथ उनकी पत्नियां भी शामिल रहीं। एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ नज़र आए। सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ इस ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए।
ये भी पढ़े: भाई होने के नाते मुझे बहुत बुरा लगा… बोलकर भावुक हो गए कृणाल पांड्या
हार्दिक-पांड्या परिवार ने मचाया धमाल, नताशा का रहा गायब!
हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ इवेंट में पहुंचे। हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा नज़र आईं। हार्दिक ने शेरवानी पहनी हुई थी, वहीं पंखुड़ी शर्मा बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं।
केएल राहुल-आथिया शेट्टी और श्रेयस अय्यर ने भी बढ़ाई रंगत
केएल राहुल अपनी वाइफ आथिया शेट्टी के साथ इस संगीत में शामिल हुए। राहुल ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जबकि आथिया शेट्टी भी बेहद खूबसूरत लगीं। श्रेयस अय्यर भी ब्लैक ड्रेस में नजर आए।
ये भी पढ़े: PCB: राहुल द्रविड़ को अपना कोच बनाओ? पाकिस्तानी मांग पर भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब!
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को, अभी से शुरू हो चुकी है धूम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई, शुक्रवार को होगी। ‘संगीत’ सेरेमनी के बाद, मेहंदी, हल्दी और अन्य प्री-वेडिंग सेरेमनी भी होने वाली हैं।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click