ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीनों फॉर्मेट के लिए नए Captain का किया ऐलान, Vice कप्तान भी बदल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया ही।
भारत के खिलाफ खेली जाने वाले टेस्ट, ओडीआई और T20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सिर्फ कप्तान ही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का वाइस कप्तान भी बदल दिया है।
ये भी पढ़े:- Abu Dhabi T10 में Faf du Plessis ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1 कप्तान फॉर ऑल फॉर्मेट का रूल अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीनों फॉर्मेट के लिए 1 ही कप्तान को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा 1 ही वाइस कप्तान तीनों फॉर्मेट को लीड करेंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की फूल टाइम कप्तान मेग लैनिंग ने अचानक तीनों फॉर्मेट में संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था, इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने ने लिए एलिसा हीली को चुना है।
स्टार खिलाड़ी हीली अब से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की फुल टाइम कप्तान है। इसके अलावा ताहलिया मैकग्राथ को वाइस कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों स्टार को टीम की कमान सौंपी है। अब देखने वाली बात होगी कि तंगड़ी टीम की नई कप्तान किस तरह टीम को आगे लेकर जाती है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 दिसंबर से Bilateral सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम की नई कप्तान इस टेस्ट को किस कदर पास करती है, यह देखने वाली बात होगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
इसके अलावा पहला ओडीआई मैच 28 दिसंबर को, दूसरा ओडीआई मैच 30 दिसंबर को, जबकि तीसरा ओडीआई मैच 2 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज भी खेलना है। पहला T20 मैच 5 जनवरी को, दूसरा मैच 7 जनवरी को, जबकि तीसरा मैच 9 जनवरी को होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने के बाद हीली ने कहा कि मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रही हूं और हमारी टीम को Lead करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के Support का आनंद लिया है और जो मैं हूं वैसा ही बने रहने और टीम को Lead करने के लिए उनके encouragement का आनंद लिया।
ये भी पढ़े:- IND vs SA: भारत के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए Lungi Ngidi, इस खिलाडी को टीम में मिली जगह
उन्होंने पूर्व कप्तान को लेकर कहा कि मैं clear रूप से मेग से बहुत अलग हूं, मैं वह नहीं हूं, मैं एक बहुत अलग शैली की नेता हूं। मेग वास्तव में सामने से Lead करने और सभी को अपने साथ खींचने में बहुत अच्छी है। इस टीम के लिए जो सफलता हमें मिली है, उसे बनाए रखने के लिए मैं अपना Best Effort करूंगी।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…