AUS vs PAK Series 2023: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए क्यों बना ‘एल्कोहॉल फ्री जोन’? पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर को पर्थ स्टेडियम में बेनौड-कादिर ट्रॉफी (Benaud Qadir Trophy) का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
पाकिस्तानी टीम और फैंस को ध्यान में रखते हुए एलकोहॉल फ्री जॉन बनाया:-
इस सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पाकिस्तानी टीम और फैंस के Religious Belief को ध्यान में रखते हुए एलकोहॉल फ्री जॉन बनाया है। इसके अलावा उनके लिए हलाल खाने का भी Management किया गया है।
ये भी पढ़े: AUS vs PAK: Steve Smith ने retirement को लेकर दिया बड़ा बयान
पर्थ स्टेडियम ने पाकिस्तानी फैंस के लिए एक विशेष एरिया बनाया गया है। पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम के आस पास दो जगहों को अलग रखा है, जिन्हें Formal रूप से ‘पाकिस्तान बे’ कहा गया है।
इस एरिया को को Alcohol Free Zone के रूप में नामित:-
पाकिस्तानी Supporter इस Area में Collect हो सकेंगे और इससे भी Important बात यह है कि इस एरिया को को Alcohol Free Zone के रूप में नामित करके पाकिस्तान के Friendly Environment बनाया गया है।
‘पाकिस्तान बे’ में चाय, हलाल और देसी भोजन सहित कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए 18,000 से अधिक टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं।
बाबर आजम के Resignations के बाद टेस्ट के कप्तान चुने गए हैं:-
शान मसूद के लिए पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पहली सीरीज होगी, जो सभी फॉर्मेट में बाबर आजम के Resignations के बाद टेस्ट के कप्तान चुने गए हैं।
इससे पहले भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तानी टीम ने कोलकाता में बिरयानी का ऑर्डर दिया था।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी असद शफीक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने कोलकाता में स्ट्रीट बिरयानी खान के लिए अपने होटल से बिरयानी का आर्डर दिया था। हमने कई दौरों पर देखा है कि पाकिस्तान टीम के लिए हलाल खाने का Management किया जाता है।