AUS vs PAK Series 2023: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हुई बेइज्जती! नहीं हुआ स्वागत..खुद लोड किया अपना सामान। इन दिनों पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पाकिस्तान की टीम कल ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी।
World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तान टीम अपने नए अभियान की शुरुआत करने वाली है। लेकिन जबसे पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है तबसे सोशल मीडिया उसको काफी ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: IND vs AUS: भारत ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम
फैंस कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तान टीम की बेइज्जती हो गई। सोशल मीडिया पर पाक टीम की ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल आज पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची। जब पाकिस्तान टीम कैनबरा एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसके स्वागत के लिए वहां पाकिस्तानी दूतावास या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।
जिसके बाद पाक टीम के सभी खिलाड़ी खुद ही अपना सामान लोड करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरे शेयर करके यूजर्स अब पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे है।
कप्तान शान मसूद के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने खुद अपना-अपना सामना लोड किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के साथ-साथ 17 मैनेजमेंट सदस्यों का भी चयन किया था। लेकिन एयरपोर्ट पर एक भी सपोर्ट स्टाफ का अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।
बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का Beginning होगा। पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे
जबकि दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। इस टेस्ट सीरीज में पाक टीम नए कप्तान, नए कोच और नई Strategy के तहत मैदान पर उतरेगी।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…