img

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दिया ये बड़ा निर्देश, सिर्फ इन तीन दिग्गजों को मिली छूट

Sangeeta Viswas
2 months ago

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दिया ये बड़ा निर्देश, सिर्फ इन तीन दिग्गजों को मिली छूट. बीसीसीआई में सभी खिलाड़ियों के लिए एक निर्देश जारी किया है। बीसीसीआई ने निर्देश दिया है कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं, वो अब घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।

बीसीसीआई ने ये फैसला खिलाड़ियों की फॉर्म

BCCI ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी है। बीसीसीआई ने ये फैसला खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने के लिए किया है।

ये भी पढ़े  हार्दिक पांड्या होंगे टी20 टीम के कप्तान, वनडे से लिया ब्रेक

सीनियर सेलेक्शन कमेटी, जोनल सेलेक्शन कमेटी के स्थान पर दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम का चुनाव करेगी।

बीसीसीआई की तरफ से आया ये निर्देश

BCCI ने ये साफ किया है कि टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी अगस्त में एक या दो दिलीप ट्रॉफी के मैच जरूर खेलें ताकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से उनकी तैयारी के बारे में पता चल सके।

बीसीसीआई के सूत्र ने ये भी बताया है कि कोई जोनल सेलेक्शन कमेटी दिलीप ट्रॉफी के खिलाड़ियों का चयन नहीं करेगी। दिलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन अब से केवल राष्ट्रीय चयन समिति ही करेगी।

इसमे सभी टेस्ट टीम के दावेदारों का चयन होगा। हालांकि इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को छूट दी गई है।

बीसीसीआई का है ये प्लान

बीसीसीआई का मानना है कि इससे खिलाड़ी हमेशा तैयार रह सकेंगे। सीनियर खिलाड़ियों को हालांकि छूट दी गई है, ताकि वो अपना वर्कलोड मैनेज कर सकें। बीसीसीआई रेड बॉल क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का पूल तैयार करना चाह रही है।

बता दें कि इससे पहले घरेलू क्रिकेट ना खेलने की वजह से इस साल की शुरुआत में ही ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़े  सौरव गांगुली को नहीं बनाया जाएगा दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच

बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा था, लेकिन उन्होंने ने इसे नजरअंदाज कर दिया था।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click