BCCI ने किया बड़ा ऐलान भारतीय दिग्गज को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा चार साल के इंतजार के बाद Anniversary Celebration का आयोजन करवाने जा रहा है।
आखिरी बार 2020 में कोरोना से पहले इसका आयोजन हुआ था। इस बार इसका आयोजन 23 जनवरी को हैदराबाद में किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया चेयरमैन
इसके लिए सोमवार को बड़ी जानकारी सामने आई है। इस Anniversary Celebration में टीम इंडिया के एक दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पीटीआई ने 22 जनवरी को जानकारी दी और एक्स पर पोस्ट करके बताया कि रवि शास्त्री को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से दो दिन पहले होगा।
इसके लिए अन्य अवॉर्डीस की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। देखना होगा कि कौन-कौन खिलाड़ी सम्मानित किया जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों का इस आयोजन में हिस्सा लेने की खबरें सामने आई हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के बाद से इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन नहीं हुआ है। अब चार साल बाद यह होने जा रहा है।
इस दौरान भारतीय क्रिकेट काफी बदल गया है। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है। रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ हेड कोच बन गए हैं।
लेकिन रवि शास्त्री के कार्यकाल की बात करें तो वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया का साथ छोड़ चुके हैं। उनकी जगह राहुल द्रविड़ ने ली थी। चर्चाएं यह भी हैं कि शुभमन गिल को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है।
रवि शास्त्री के कार्यकाल में भले टीम इंडिया बड़ा टाइटल नहीं जीती लेकिन टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं। इसमें सबसे बड़ा कारनामा रहा टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में जाकर गाबा का घमंड तोड़ना।
ये भी पढ़े: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में डुप्लीकेट विराट कोहली को भीड़ ने घेरा, वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा टीम इंडिया ने पहले मैच में 36 पर ऑलआउट होने के बाद बेहतरीन वापसी की और टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। यह उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। वहीं टीम इंडिया ने उस दौरान नंबर 1 स्थान पर कब्जा किया।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…