BCCI Releases India A Squad Match Fixtures: BCCI ने किया टीम इंडिया के खास स्क्वॉड का ऐलान, रजत पाटीदार और सरफराज खान की एंट्री. बीसीसीआई द्वारा जहां आगामी अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी होने का इंतजार है।

वहीं उसी बीच शनिवार दोपहर बीसीसीआई ने भारतीय ए टीम का स्क्वॉड जारी कर दिया है। यह टीम भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज से पहले वॉर्म अप मैचों में इंग्लैंड लायन्स का सामना करेगी।

ये भी पढ़े:- भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने छोड़ी राजनीति

BCCI ने किया टीम इंडिया के खास स्क्वॉड का ऐलान

रजत पाटीदार और सरफराज खान शामिल:-

इस स्क्वॉड में बीसीसीआई ने सरफराज खान और रजत पाटीदार को जगह दी है। वहीं अभिमन्यू ईश्वरन को इस टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए खेल चुके नवदीप सैनी भी इस टीम का हिस्सा हैं।

पर चौंकाने वाली बात यह है कि रणजी में खुद को साबित करने वाले रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं केएस भरत इस टीम का हिस्सा हैं। साथ ही ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

BCCI ने किया टीम इंडिया के खास स्क्वॉड का ऐलान

क्या है शेड्यूल?

इन वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल देखें तो एक दो दिवसीय और एक चार दिवसीय रेड बॉल मैच खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के लिए इस टीम का चयन हुआ है। पहला मैच 12 और 13 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्थित ग्राउंड बी में होगा।

फिर 17 जनवरी से 20 जनवरी तक दूसरा अभ्यास मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मेन ग्राउंड में खेला जाएगा। फिर 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।

BCCI ने किया टीम इंडिया के खास स्क्वॉड का ऐलान

ये भी पढ़े:- ‘एड ऑफ द ईयर’ एमएस धोनी और एमसी स्टैन ने साथ में किया एड

क्या है टीम इंडिया का स्क्वॉड?

  1. अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), 2. साई सुदर्शन, 3. रजत पाटीदार, 4. सरफराज खान, 5. प्रदोश रंजन पॉल, 6. केएस भरत (विकेटकीपर), 7. मानव सुथर, 8. पुलकित नारंग, 9. नवदीप सैनी, 10. तुषार देषपांडे, 11. विदवत कावेरप्पा, 12. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 13. आकाशदीप।