WPL Committee Members: बीसीसीआई ने WPL के लिए जारी हुई कमेटी मेंबर्स की लिस्ट, 8 पदों पर हुई नियुक्ति। इनमें रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह को भी शामिल किया गया है। समिति के तमाम सदस्य महिला प्रीमियर लीग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में Important भूमिका निभाएंगे।
बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के लिए कमेटी मेंबर्स की सूची जारी की है। बीसीसीआई ने कुल 8 पदों के लिए मेंबर्स की Appointment की है।
ये भी पढ़े: फिल्म एनिमल से सुर्खियों में आईं तृप्ति डिमरी ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम
बीसीसीआई का मानना है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उनकी Collective Expertise और जुनून उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक Valuable Property बनाता है।
Committee के तमाम सदस्य महिला प्रीमियर लीग के विकास और सफलता में योगदान देने के अवसर को लेकर Excitement हैं।
पहले देश में सिर्फ आईपीएल का ही क्रेज देखा जा रहा था, लेकिन अब डब्ल्यूपीएल को लेकर भी फैंस में जबरदस्त Excitement देखा जा रहा है। WPL का पहला सीजन इसी साल यानी 2023 में खेला गया था।
इसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था। अब अगले साल एक बार फिर से डब्ल्यूपीएल खेला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े: IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह
बताया जा रहा है कि अगला डब्ल्यूपीएल दिसंबर 2024 में मुंबई में खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी 2024 में ऑक्शन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इन 165 में से सिर्फ 30 खिलाड़ी ही ऑक्शन में सिलेक्ट हो पाएंगे।
You will get the PK-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the IR-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…