Ambati Rayudu Quits Politics: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने छोड़ी राजनीति, 10 दिन के अंदर क्रिकेटर ने बदला अपना फैसला. रायडू ने शनिवार को अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है।
स्टार क्रिकेटर ने 28 दिसंबर को YSRCP पार्टी का हाथ थाम कर पॉलिटिक्स में एंट्री की थी। अब 6 जनवरी को 10 दिन के अंदर की क्रिकेटर ने अपने फैसले को बदल दिया है।
उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर रायडू ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है।
रायडू ने एक्स पर अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’यह सभी को इनफॉर्म करने के लिए है कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने का फैसला किया है और अभी कुछ और दिनों के लिए मैं राजनीति से दूर रहना चाहता हूं।
ये भी पढ़े:- ‘एड ऑफ द ईयर’ एमएस धोनी और एमसी स्टैन ने साथ में किया एड
आगे के एक्शन की जानकारी जल्द ही सभी के साथ शेयर की जाएगी।’ यह तो राजनीति की बात हो गई अक्सर क्रिकेट की दुनिया में भी रायडू को इसी तरह पहले रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए और फिर उसे वापस लेते हुए देखा गया है।
अंबाती रायडू अपने फैसलों पर श्योर नहीं होने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2022 के बाद उन्होंने अपना रिटायरमेंट घोषित किया था। इसके बाद उन्होंने इस फैसले को वापस लिया और वह आईपीएल 2023 में नजर आए।
वहीं टीम इंडिया के लिए भी पहले वह रिटायरमेंट ले चुके थे। फिर 2019 वर्ल्ड कप के दौरान जब तत्कालीन सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उन्हें नहीं चुना और बार-बार उनको नजरअंदाज किया गया तो उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
अंबाती रायडू के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह ट्रोल होने लगे। उनको लेकर किसी ने हिट विकेट होने का मीम शेयर किया। तो कईयों ने उनके इस फैसले पर मजेदार-मजेदार मीम्स शेयर करना शुरू कर दिए।
ये भी पढ़े:- T20 World Cup 2024 में भारत को कोहली और रोहित की जरूरत क्यों?
कई लोगों ने रायडू के पोस्ट पर ही उनके कांग्रेस में शामिल होने जैसे कमेंट किए। कुछ विरोधी पार्टी के समर्थकों ने YSRCP को करप्ट बताया और कहा कि रायडू 10 दिन में ही यह समझ गए।
You will get DBR vs KHT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INW vs IRW Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get DSG vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WF vs CS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…