Cricket News: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने राजनीति में मारी एंट्री, मुख्यमंत्री ने जॉइन कराई पार्टी। भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबाती रायडू ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब राजनीति में एंट्री मारी है।
रायडू ने आंध्र प्रदेश की पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को जॉइन कर लिया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रायडू का अपनी पार्टी में स्वागत किया है।
ये भी पढ़े: क्या चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका न ले जाकर Team India ने गलती कर दी?
बता दें कि रायडू ने पहले तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, फिर बाद में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया। अब क्रिकेट को पूरी तरह छोड़ने के बाद खिलाड़ी ने राजनीति में एंट्री मारने का फैसला किया है।
बता दें कि अंबाती रायडू इसी साल के जून महीने में आंंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी से मिले थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रायडू आंध्र प्रदेश की पार्टी YSRCP जॉइन कर सकते हैं। अब यह कयास हकीकत में बदल गए हैं। रायडू ने YSRCP जॉइन की है।
आंध्र प्रदेश की सीएम की भी चाहत थी कि रायडू अगला लोकसभा चुनाव लड़ें। अभी तक यह तो फाइनल नहीं हो पाया है कि रायडू किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन खबरों की मानें तो YSRCP रायडू को मछलीपट्टनम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
बता दें कि YSRCP पार्टी का गठन 12 मार्च 2011 को हुआ था। तब से ही इस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना ली है। यह काफी मजबूत लोकल पार्टी है।
भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कुल 55 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1694 रन निकले हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़े: IND vs SA, 1st Test: WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल, साउथ अफ्रीका बनी नंबर 1
इसके अलावा अंबाती को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 6 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 42 रन ही निकल पाया। रायडू का सबसे लंबा करियर आईपीएल का रहा है। अंबाती ने आईपीएल में 203 मैच खेले हैं, जिनमें 4348 बनाए हैं। रायडू आईपीएल में भी एक शतक जड़ चुके हैं।
You will get DBR vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs SYL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CTB vs CS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get AA vs WF Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PAK vs WI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MICT vs DSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…