MS Dhoni Cheated 15 Crore: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है। धोनी के साथ उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर ने 15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है।
धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के सौम्य विश्वास और मिहिर दिवाकर के खिलाफ रांची की अदालत में आपराधिक केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़े: AUS vs PAK 3rd Test के दौरान मिचेल स्टार्क के साथ हुई बाबर आजम की लड़ाई
इससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। सोशल मीडिया फैंस धोनी के साथ फ्रॉड करने पर खूब भड़क रहे हैं।
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी इतने बड़े धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिवाकर ने एम एस धोनी के साथ विश्व स्तर पर एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने का समझौता किया था। इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई थी, लेकिन मिहिर दिवाकर ने दिए गए शर्तों का पालन नहीं किया।
दिवाकर को अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करना था और लाभ साझा करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इससे धोनी को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इससे धोनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शर्तों का पालन नहीं करने के बाद धोनी ने अरका स्पोर्ट्स को 15 अगस्त 2021 को नोटिस भेजा था। इसके साथ ही अरका स्पोर्ट्स को दिया गया अधिकार रद्द कर दिया गया था।
धोनी ने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ कई नोटिस भेजे थे, लेकिन फिर भी इसका कोई फायदा नहीं हुआ। विधि एसोसिएट्स के जरिए एम एस धोनी का प्रतिनिधित्व करने वाले दयानंद सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।
ये भी पढ़े: श्रीलंका टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अब धनंजय डी सिल्वा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि अरका स्पोर्ट्स ने उनके साथ धोखाधड़ी किया है। इसके कारण से एमसडी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…