IND vs ENG 2nd Test Series 2024: भारत के साथ हुई चीटिंग: विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम के साथ चीटिंग होने पर विवाद छिड़ गई है।

यह मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया:-

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अंपायर ने इंग्लैंड के एक खिलाड़ी टॉम हार्टली को आउट करार दे दिया था। इसके बाद खिलाड़ी ने रिव्यू का इस्तेमाल किया और यह मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बोर्ड ने खिलाड़ियों की भविष्य पर लिया बड़ा फैसला

थर्ड अंपायर ने पहले तो देखा कि गेंद हार्टली के हाथ में लगी है और हाथ विकेट के सामने ही है। इसके बाद अल्ट्रा एज में भी यह तय हो गया कि गेंद हाथ को छू चुकी है।

फिर थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद विकेट को भी हीट कर रही है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज टॉम हार्टली को लेकर अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा।

भारत के साथ हुई चीटिंग, विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद

अंपायर से बात करने पहुंचे रोहित शर्मा:-

गौर करने वाली बात है कि ऑन फील्ड अंपायर ने हार्टली को आउट दे दिया था, लेकिन अंपायर ने हार्टली को कैच आउट के अपील पर आउट दिया था, ना कि एलबीडब्ल्यू के अपील पर।

इसको लेकर थर्ड अंपायर ने देखा कि बल्लेबाज कैच आउट नहीं है, इस कारण से ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा। अगर अंपायर एलबीडब्ल्यू के लिए खिलाड़ी को आउट देता, तो अंपायर्स कॉल के तहत बल्लेबाज आउट हो जाता।

इसी कारण से विकेट को हीट करने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। इस घटना के बाद रविचंद्रन अश्विन सीधा अंपायर के पास गए और इस मसले पर बात करने लगे।

भारत के साथ हुई चीटिंग, विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद

दूसरी ओर भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कई अन्य खिलाड़ी भी अंपायर के पास पहुंच गए और पूछने लगे कि जब थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल कहा है फिर बल्लेबाज आउट क्यों नहीं हुआ।

अश्विन के पूरे नहीं होने दिए 500 विकेट:-

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि भारतीय टीम के साथ चीटिंग हुई है। फैंस का कहना है कि मैच में अंपायर्स कॉल होना था, लेकिन अंपायर का फैसला चेंज कराया गया।

भारत के साथ हुई चीटिंग, विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद

ये भी पढ़े: केशव महाराज अपने नन्हे-मुन्ने को पहनाएंगे जय श्रीराम लिखे कपड़े

इस विवाद के कारण रविचंद्रन अश्विन का 500वां विकेट पूरा होते-होते रह गया। अगर इस गेंद पर हार्टली आउट हो जाते, तो अश्विन के लिए वह 500वां टेस्ट शिकार बन जाते। इस मामले में फैंस भड़क उठे हैं और अंपायर को गलत ठहरा रहे हैं।