IPL 2024: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या आईपीएल में वापसी कर पाएंगे खिलाड़ी। राहुल चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।
राहुल तीसरे मुकाबले में वापसी कर लेंगे:-
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में राहुल ने सिर्फ एक ही मैच खेले फिर चोटिल होकर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। पहले तो उम्मीद जताई जा रही थी कि खिलाड़ी सिर्फ एक मैच के लिए बाहर हुए हैं, वह तीसरे मुकाबले में वापसी कर लेंगे।
ये भी पढ़े: आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दिया अपना कप्तान
लेकिन वह चोट से नहीं उबर पाए और पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए। राहुल के चोटिल होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैंस भी टेंशन में आ गए कि वह आईपीएल खेल पाएंगे या फिर नहीं।
कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें भी चल रही थी कि खिलाड़ी आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। अब राहुल की हेल्थ पर नया अपडेट आया है।
रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट का इंतजार:-
केएल राहुल आखिरी आईपीएल सीजन में भी 9 मुकाबले खेलने के बाद चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इससे लखनऊ की टीम को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था।
ऐसे में फैंस खुश थे कि आईपीएल 2024 में वह एक बार फिर से अपने कप्तान को खेलते देख सकेंगे, लेकिन राहुल की चोट ने फैंस की उत्साह पर पानी फेर दिया। अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने केएल राहुल को लेकर नया अपडेट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि राहुल मेडिकल टीम से परामर्श लेने के लिए लंदन गए हुए थे। वह रविवार को ही लंदन से वापस आए हैं।
फिलहाल वह लंदन से लौटने के बाद बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां वह बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जांच करवा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि खिलाड़ी को एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
क्या आईपीएल 2024 खेलते दिखेंगे राहुल:-
केएल राहुल भी चोट के बाद वापसी करने के लिए आतुर हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलते दिखेंगे। इससे लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैंस में खुशी की लहर है। राहुल की वापसी से लखनऊ की टीम और अधिक मजबूत हो गई है।
बता दें कि केएल राहुल इन दिनों काफी फॉर्म में चल रहे हैं। खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने मैच की पहली पारी में 123 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़े: T20 WC 2024 की मेजबानी करने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ICC पर लगाए भेदभाव के आरोप
इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 में भी अपने बल्ले से खूब धूम मचाते नजर आएंगे।