भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन के साथ टीम में हो रहा अनुचित व्यवहार। किशन आईसीसी World Cup टीम के हिस्सा थे। उन्हें शुरूआती कुछ मुकाबले में मौका देने का बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था।
इसके बाद ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन यहां भी ईशान को शुरुआती 3 मुकाबले खिलाने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़े: धर्म को किनारे कर एक्ट्रेस को दिल दे बैठा था भारतीय पेसर, ससुर जी ने 3 घंटे ली क्लास
इसको लेकर बवाल शुरू हो गया है। यह बवाल किसी और ने नहीं बल्कि जडेजा ने किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान ईशान किशन को सिर्फ 3 मैच खिलाने से भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भड़क उठे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के इस कदम को गलत बताते हुए कहा कि यही भारतीय टीम की दिक्कत है।
अजय जडेजा ने कहा कि World Cup के तुरंत बाद एक श्रृंखला थी। ईशान किशन को इस series के तीन मैच खिलाए गए और फिर बाहर कर दिए गए। क्या ईशान वास्तव में तीन मैचों के बाद इतना थक गया था, कि उसे आराम की ज़रूरत थी।
उसने World Cup में बहुत सारे खेल भी नहीं खेले। वह इसका हकदार था, World Cup के पहले कुछ मैचों में अंतिम एकादश में उसका स्थान था, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया था। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने दोहरा शतक बनाया है, वह अपने दिन खेल बदल सकता है।
अजय जडेजा ने आगे कहा कि ईशान किशन कब खेलने के लिए तैयार होगा, क्या आप उसे हर समय ट्रायल में रखेंगे। पिछले दो वर्षों में, उन्होंने कितने खेल खेले हैं। भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं है, यह बहुत पुरानी है।
भारतीय क्रिकेट में हम खिलाड़ियों का चयन नहीं करते, बल्कि उन्हें Reject कर देते हैं। बता दें कि अजय जडेजा ने ये बातें स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा है। बता दें कि तीसरे टी20ई में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते हुए किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच गेंदों में शून्य रन बनाया।
हालांकि, पहले मुकाबले में किशन ने 39 गेंदों पर 58 रनों की Impressive पारी खेलकर series की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में भी 32 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में शून्य पर आउट होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया, इसी पर जडेजा भड़क उठे हैं। जडेजा ने कहा कि जब तक आप किसी को लगातार मौका नहीं देंगे।
यह भी पढ़े: मजहब की सारी दीवारें तोड़ दोस्त की बहन से दिग्गज ने रचाई है शादी
कैसे पता कर सकेंगे वह बड़े टूर्नामेंट के हिस्सा हो सकते हैं, या फिर नहीं। जडेजा ने भारतीय टीम के इस फैसले को सरासर गलत ठहराया है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…