IND vs ENG Test Series 2024: भारत की हार के बाद आया कोच का बयान, जानें किसे ठहराया इसका जिम्मेदार। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैदान भारत के लिए काफी लकी साबित होता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को शिकस्त खानी पड़ी है।
ये भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं होगा मुकाबला
हैदराबाद में भारत को 14 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि भारत से कहां चूक हुई, जिसके कारण से हार का सामना करना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं द्रविड़ ने क्या कहा।
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें 231 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं करना था।
हम काफी मजबूत स्थिति में थे, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को अच्छे लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
हमें चेज करने के लिए आसान लक्ष्य मिल सकता था, लेकिन पोप के कारण लक्ष्य बड़ा हो गया। द्रविड़ ने आगे कहा कि जब हम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे।
तब पिच बैटिंग के लिए सही थी, हम पहली पारी में 70 रन और बना सकते थे, लेकिन तीसरे दिन के खेल में हम सिर्फ 15 रन ही बना पाए।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि टीम इंडिया अच्छा खेली, लेकिन हमें और अच्छा खेलने की जरूरत है। हमारे 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन एक भी खिलाड़ी शतक नहीं लगा सके। युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं.
जो ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं, इस कारण से टेस्ट में उसका अधिक अनुभव नहीं है। हालांकि खिलाड़ी भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही मुख्य टीम में जगह बना पाए हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस कंडीशन में ढलने में वक्त लगेगा।
द्रविड़ ने भारत के स्पिन गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के तीनों स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अगले मुकाबले में जरूर वापसी कराएंगे।
ये भी पढ़े: रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया
ओली पोप ने स्पिनरों के सामने स्विप शॉट अच्छा खेला, लेकिन हमारे स्पिनर वापसी जरूर करेंगे और अगले टेस्ट मैच में पोप को रोकने में कामयाब रहेंगे।
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…