IND vs AFG T20 Series 2024: भारत की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ किन गेंदबाजों ने टी20 में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट? इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है।
इस बार उसका मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है:-
भारतीय टीम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में एक बार फिर से ब्लू जर्सी में शिरकत करने के लिए तैयार है। इस बार उसका मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है।
ये भी पढ़े: ICC ने IND vs SA केपटाउन टेस्ट की खराब पिच पर सुनाया ये फैसला
दोनों टीमों के बीच कल (11 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बात करें देश के किन गेंदबाजों ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
भुवनेश्वर ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक महज एक टी20 मुकाबला खेला:-
पहले स्थान पर क्रमशः दो गेंदबाज काबिज हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। भुवनेश्वर ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक महज एक टी20 मुकाबला खेला है।
इस बीच उनको एक पारी में पांच सफलता प्राप्त हुई है। उनके अलावा अश्विन ने अफगान टीम के खिलाफ अब तक कुल तीन मैचों में शिरकत की है। इस दौरान उन्हें भी पांच विकेट हाथ लगी है।
अफगानिस्तान टीम के खिलाफ क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए:-
दूसरे स्थान पर चार गेंदबाज हैं। इसमें मौजूदा स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, लक्ष्मीपति बालाजी और ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आता है।
इन चारो गेंदबाजों ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए हैं। खास बात यह है कि इन चारो गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमशः एक-एक मैच भी खेले हैं।
तीसरे स्थान पर भी दो गेंदबाजों का नाम आता है। इसमें मौजूदा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है।
ये भी पढ़े: बीसीसीआई ने भारत में होने वाले मैचों के लिए कैंपा के साथ डील की
अर्शदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैच खेलते हुए दो और जडेजा ने चार मैच खेलते हुए दो सफलता प्राप्त की है।