IND vs PAK U19 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं होगा मुकाबला, सुपर 6 के लिए क्यों बने ऐसे समीकरण। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहीं भी हो जोश अपने आप आ जाता है।
फिर जब जंग क्रिकेट के मैदान पर होती है तो दोनों देशों में रोमांच का स्तर अलग ही होता है। इस साल 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क में एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।
ये भी पढ़े: रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया
उससे पहले साउथ अफ्रीका में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही थी। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में थे तो उम्मीद थी कि सुपर 6 में भिड़ंत होगी, लेकिन अब उसके भी समीकरण विपरीत हो गए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अभी ग्रुप ए में टॉप पर है और उसका आखिरी मुकाबला यूएसए के साथ होगा। वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को अपने तीसरे ग्रुप मैच में 10 विकेट से हराकर ग्रुप डी में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है।
अब अगर भारतीय टीम यूएसए से हार जाए जिसके बहुत ही कम आसार हैं तो भी भारत ही नंबर 1 पर रहेगा। क्योंकि भारत का नेट रनरेट 2.850 है और दूसरे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश अपने सभी मैच खेलकर 4 अंकों के साथ काबिज है। बांग्लादेश का नेट रन रेट 0.374 है।
सुपर 6 के शेड्यूल के मुताबिक A1 (ग्रुप ए की टॉप टीम) की जंग D2 (ग्रुप D के दूसरे स्थान की टीम) के साथ होगी। वहीं A2 की जंग D1 के साथ होनी है। पर भारत A1 के तौर पर फिनिश करेगा और पाकिस्तान D1 बन चुका है।
ऐसे में सुपर 6 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अब शायद नहीं होगी। सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 6 और 8 फरवरी को होने हैं। जबकि फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा।
अभी तक टूर्नामेंट में क्या-क्या हुआ उसकी बात करें तो भारत ने अपने पहले दो मैच बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ जीते थे। भारतीय टीम की ग्रुप स्टेज में तीसरी और आखिरी भिड़ंत यूएसए के साथ होनी है।
ये भी पढ़े: ओली पोप 2016 के बाद से भारत में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए
अगर पाकिस्तान की बात करें तो टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले जीते हैं। आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टीम ग्रुप डी में टॉप पर फिनिश करेगी।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…