IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ 2024: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लिया 552वां इंटरनेशनल विकेट. पिछली पारी में उन्होंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीनाथ की बराबरी की थी।
पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ से आगे निकल गए:-
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के साथ पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ से आगे निकल गए।
ये भी पढ़े: रिंकू सिंह के स्टार क्रिकेटर बनने के बाद भी पिता ने नहीं छोड़ी नौकरी, वीडियो हुआ वायरल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट चटकाए। आश्विन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने खबर लिखे जाने तक 723 विकेट पूरे किए।
पहले इस लिस्ट में छठे नंबर पर जवागल श्रीनाथ थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के साथ श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया और खुद छठे नंबर पर आ गए हैं।
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- अनिल कुंबले – 953
- आर आश्विन – 723*
- हरभजन सिंह – 707
- कपिल देव – 687
- जहीर खान – 597
- रविंद्र जडेजा – 552*
- जवागल श्रीनाथ – 551
- मोहम्मद शमी – 448
- इशांत शर्मा – 434
- जसप्रीत बुमराह – 367*
ये भी पढ़े: भारतीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
तीनों फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा के टोटल विकेट्स:-
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 197 एकदिवसीय मैचों में 220 विकेट लिए हैं, 66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 53 विकेट्स चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट रविंद्र जडेजा का 69वां टेस्ट मैच है, उनके नाम खबर लिखे जाने तक इस फॉर्मेट में 279 विकेट हो गए हैं।