Ranji Trophy 2024: भारतीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड। एक पारी में ठोक दिए 26 छक्के। रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
टीम ने 60 ओवर के अंदर ही (59.3 ओवर में) 615 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस पारी में Attraction का केंद्र रहे तन्मय अग्रवाल जिन्होंने अपनी 366 रनों की शानदार पारी में 26 छक्के लगाए।
इस पारी में उनके बल्ले से 34 चौके भी निकले। खास बात यह रही कि तन्मय ने मात्र 181 गेंदों में ही 366 रन बनाए।
ये भी पढ़े: रवींद्र जडेजा के साथ हुई चीटिंग, ‘अंपायर ने खिलाड़ी को दिया गलत OUT’?
तन्मय ने अपनी इस पारी में 26 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। वह दुनियाभर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक फर्स्ट क्लास पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम था जिन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच में 23 छक्के अपनी 281 रन की पारी में जड़े थे। उन्होंने 2014-15 में ऐसा किया था। यानी भारत के तन्मय ने अब करीब 10 साल बाद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
तन्मय अग्रवाल ने अपनी 366 रनों की इस आतिशी पारी में एक नहीं अनेक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। उन्होंने पहले 119 गेंदों पर रणजी इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया।
ये भी पढ़े: रोहित, हार्दिक, भारत में SKY की कप्तानी के एक और दावेदार
इसके बाद दुनियाभर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास की सबसे ट्रिपल सेंचुरी भी 147 गेंदों पर उनके बल्ले से निकली। उन्होंने रणजी ही नहीं दुनियाभर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने वाले कई दिग्गजों को पछाड़ दिया।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…