IND vs ENG 3rd Test Series 2024: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका 47वां शतक। उन्होंने ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में 47वां और टेस्ट क्रिकेट में 11वां शतक जड़ा।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अपना 47वां शतक पूरा कर लिया है। पिछली 10 पारियों के बाद रोहित का यह शतक आया।

इससे पहले जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था। उन्होंने भारतीय पारी को बखूबी संभाला और महज 33 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को संभाला।

9वें ओवर में ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन रोहित ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को संभाला। भारतीय सरजमीं पर रोहित का 9वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक है।

ये भी पढ़े: सरफराज खान के डेब्यू पर पिता नौशाद की ‘जैकेट’ को लेकर हुई चर्चा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका 47वां शतक

एक पारी में बनाए 3 रिकॉर्ड:-

रवींद्र जडेजा ने अपनी एक इस पारी से तीन बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। उन्होंने 29 रन बनाते ही सचिन-विराट के खास क्लब में एंट्री की। वह इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 2000 रन बनाने वाले 9वें भारतीय बने।

उसके अलावा 66 रन बनाकर उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। अब 47वां शतक लगाकर रोहित ने जो रूट को पीछे छोड़ा और एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा अब अगर एक शतक और लगा देंगे तो वह राहुल द्रविड़ की भी बराबरी कर सकते हैं।

जबकि सचिन तेंदुलकर 100 और विराट कोहली 80 शतक के साथ पहले दो स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा रोहित ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 8 इंटरनेशनल शतक के मामले में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने की बराबरी कर ली है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका 47वां शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय:-

  • सचिन तेंदुलकर- 34357 रन
  • विराट कोहली– 26733 रन
  • राहुल द्रविड़– 24208 रन
  • रोहित शर्मा– 18610 रन (अभी तक)
  • सौरव गांगुली– 18575 रन
  • एमएस धोनी– 17266 रन
  • वीरेंद्र सहवाग- 17253 रन

ये भी पढ़े: इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का महारिकॉर्ड जिसमे टॉप 5 में एक भारतीय शामिल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका 47वां शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव क्रिकेटर्स)

  • विराट कोहली– 80 शतक
  • डेविड वॉर्नर- 49 शतक
  • रोहित शर्मा– 47 शतक
  • जो रूट- 46 शतक
  • स्टीव स्मिथ44 शतक
  • केन विलियम्सन- 44 शतक