IND vs AUS T20 Series 2023: भारतीय टीम के मुकेश कुमार ने हल्दी में अपनी पत्नी दिव्या के साथ भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए आये नजर, ‘तू लगावेलू जब लिपिस्टिक’, कुमार कल (28 नवंबर) शादी के बंधन में बंध गये।
30 वर्षीय क्रिकेटर ने दिव्या सिंह के साथ जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। मुकेश की पत्नी छपरा के बेरुई गांव से ताल्लुक रखती हैं।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 के लिए नामीबिया क्रिकेट टीम ने किया क्वालीफाई
क्यूट कपल्स की शादी गोरखपुर स्थित एक होटल में संपन्न होगी। इस दौरान उनके बचपन के साथी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।
शादी से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हल्दी के रस्म का है।
इस वीडियो में वह अपनी पत्नी दिव्या के साथ भोजपुरी के स्टार पवन सिंह के गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कुमार को तू लगावेलू जब लिपिस्टिक गाने पर भी जमकर थिरकते हुए देखा गया।
मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ शुरूआती दोनों मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, जबकि तीसरे मुकाबले से वह बाहर रहेंगे।
वजह सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को खेला गया। वहीं उनकी शादी कल ही थी। ऐसे में वह तीसरे मुकाबले से बाहर रहेंगे।
मुकेश कुमार बिहार के काकड़कुंड गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम स्वर्गीय काशीनाथ सिंह और मां का नाम मालती देवी है।
यह भी पढ़े: IND vs SA: विराट कोहली T20 और ODI स्क्वॉड सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे
कुमार को पिछले सीजन में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है। इस दौरान टीम ने उनके लिए पांच करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च की थी।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…