भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान। शमी इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं इस बीच मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला था।
शमी ने तीन बार 6 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे:-
टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने महज 7 मैच खेले थे, इस दौरान शमी ने 24 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे वर्ल्ड कप 2024 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। टूर्नामेंट के दौरान मैच में शमी ने तीन बार 6 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़े:- विशाखापट्नम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया No.1 का ताज
शमी को शुरुआती तीन मैचों से बाहर रहना पड़ा था। इसके बाद हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और पांड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
फिर प्लेइंग इलेवन में शमी को शामिल किया गया था। इसके बाद शमी ने हर मैच में अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। टूर्नामेंट में शमी ने इंग्लैंड से लेकर न्यूजीलैंड तक के बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़े थे।
शमी ने न सिर्फ पूरा टूर्नामेंट खेला बल्कि शानदार गेंदबाजी भी की थी:-
वनडे वर्ल्ड कप 2024 से पहले भी मोहम्मद शमी चोटिल चल रहे थे। बावजूद इसके दर्द को सहते हुए शमी ने न सिर्फ पूरा टूर्नामेंट खेला बल्कि शानदार गेंदबाजी भी की थी। अब एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं किसी भी चीज का बोझ नहीं उठा सकता हूं। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं क्रिकेट से बोर हो चुका हूं उस दिन में सुबह उठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके संन्यास का ऐलान कर दूंगा। मुझे पता है इसको लेकर मुझे कोई कुछ समझाने वाला भी नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान जब मोहम्मद शमी से वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि विराट कोहली फिलहाल के समय में वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसके विराट को लेकर शमी ने एक और मजेदार किस्सा बताया।
उसकी खुशी सबसे ज्यादा विराट कोहली को होती है:-
शमी ने कहा कि विकेट गेंदबाज को मिलता है लेकिन उसकी खुशी सबसे ज्यादा विराट कोहली को होती है। विकेट मिलते ही विराट खुशी से कूद पड़ता है।
इसके अलावा रोहित को लेकर कहा कि रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वो जब तक क्रीज पर रहता हैं गेंदबाज को खूब मारता हैं।
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। 64 टेस्ट मैचों में मोहम्मद शमी के नाम 229 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़े:- रविंद्र जडेजा ने इंजरी को लेकर दी बड़ी अपडेट, सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रेनिंग की तस्वीर
इसके अलावा 101 वनडे मैचों में 195 विकेट दर्ज हैं। वहीं 23 टी20 मैचों में शमी ने 24 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल शमी चोट के चलते टीम इंडिया से दूर बने हुए हैं।