Jordan Silk Catches: ‘बिग बैश का जाेंटी रोड्स’ सिडनी के इस खिलाड़ी के अनोखे कैच देख उड़ गए होश। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी हैरतंगेज भरी फील्डिंग की बात आती है, तो साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है।
सिल्क अपनी अनोखी फील्डिंग के लिए चर्चाओं में हैं:-
लेकिन आज हम आपको बिग बैश लीग के एक ऐसे ही फील्डर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी अनोखी फील्डिंग के लिए चर्चाओं में हैं।
ये भी पढ़े: बेहद दिलचस्प है ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज की लव स्टोरी
सिडनी के जॉर्डन सिल्क ने अपनी कमाल की लपकी कैचों से सभी को हैरानी में डाला है। सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि सिल्क ऐसे कारनामे लगातार करते रहे हैं।
जॉर्डन सिल्क बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 2013 में बिग बैश में डेब्यू किया था।
उन्होंने 2014 में सिक्सर्स के लिए खेलते हुए फ्लाइंग कैच पकड़ा था:-
सलामी बल्लेबाज सिल्क अपनी फील्डिंग को लेकर सबसे पहले चर्चाओं में तब आए थे जब उन्होंने 2014 में सिक्सर्स के लिए खेलते हुए फ्लाइंग कैच पकड़ा था।
इस कैच की तारीफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कर डाली थी। साथ ही सर विवियन रिचर्ड्स ने इस पर Comment करते हुए कहा था कि “यह सबसे अच्छे कैचों में से एक है जो मैंने कभी देखा है।”
हाल ही में चल रहे बिग बैश क्रिकेट लीग 2023-24 के दौरान टूर्नामेंट के ऑफिशियल हैंडल से जॉर्डन सिल्क का एक वीडियो जारी किया गया है।
जिसमें उनके हैरतंगेज और लाजवाब कैचों को देखा गया है। सिल्क के नाम ऐसे ढेरों कैच हैं, जो दिखने में बिल्कुल impossible लगते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने उन्हें Possible बनाया है।
जॉर्डन सिल्क के करियर पर एक नजर:-
31 वर्षीय जॉर्डन सिल्क ने अब तक 88 First-Class मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 163 पारियों में 32.7 की औसत और 44.4 के स्ट्राइक रेट से 4997 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 59 मैचों में 35.2 की औसत और 81.6 के स्ट्राइक रेट से 1829 रन बटोरे हैं।
ये भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज के लिए बुरी खबर
इसके अलावा सिल्क ने कुल 114 टी20 मैचों की 93 पारियों में 2043 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 31.9 और स्ट्राइक रेट 125.2 का रहा है। हालांकि, इस खिलाड़ी को अभी तक International Cricket में मौका नहीं मिल सका है।