बुमराह और अकरम की कहानी: स्विंग, रिवर्स स्विंग, यॉर्कर… एक सुल्तान तो दूसरा बादशाह और दोनों का है एक ही राज. आज हम दो ऐसे ही गेंदबाजों की बात करने वाले हैं, जो अपने अपने समय के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज हैं. हम बात करेंगे मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की और अपने समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम की.

परिचय: बुमराह और अकरम – क्रिकेट के दो दिग्गज

भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के वसीम अकरम, दोनों एक ही शैली के गेंदबाज हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे. तो यहां हम आपकी सारी दुविधा खत्म करने वाले हैं. डिटेल में समझिए कि कैसे दोनों दिग्गजों की सफलता की राज एक जैसा ही है.

ये भी पढ़े  सालों से बाहर चल रहे इस स्टार गेंदबाज़ की टीम इंडिया में होगी एंट्री

छोटे रन-अप से बड़े बड़े बल्लेबाजों को किया चित

जसप्रीत बुमराह की तरह ही वसीम अकरम का रन-अप भी काफी छोटा था. वहीं जिस तरह बुमराह गेंदबाजी करते समय गेंद रिलीज करने से पहले जंप नहीं करते हैं, उसी तरह वसीम अकरम भी गेंदबाजी के दौरान बॉल रिलीज करने से पहले जंप नहीं करते थे.

अगर आप वसीम अकरम के पुराने वीडियो देखेंगे या आपने अकरम को गेंदबाजी करते हुए देखा है और अब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भी देखी है तो साफ देख पाएंगे कि इसी कारण दोनों कंट्रोल के साथ सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने में माहिर रहे. बेमिसाल कंट्रोल की वजह से ही बुमराह और अकरम छोटे रन-अप से भी बड़े बड़े बल्लेबाजों को चित करने में सफल रहे.

गेंदबाजी के हथियार: स्विंग, रिवर्स स्विंग, यॉर्कर

बुमराह और अकरम दोनों ही स्विंग गेंदबाजी में माहिर हैं. दोनों ही गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं. इसके अलावा, दोनों ही रिवर्स स्विंग गेंदबाजी में भी उस्ताद हैं. रिवर्स स्विंग गेंदबाजी में अकरम को थोड़ी बढ़त दी जा सकती है, क्योंकि उन्होंने इस कला में महारत हासिल करने के लिए काफी मेहनत की थी.

लेकिन, यॉर्कर गेंदबाजी के मामले में बुमराह को थोड़ा आगे रखा जा सकता है. बुमराह की यॉर्कर गेंदबाजी इतनी सटीक और घातक होती है कि बल्लेबाजों के लिए उसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है.

दिग्गजों की राय: बुमराह और अकरम की प्रतिभा

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर और खुद वसीम अकरम ने भी बुमराह की प्रतिभा की प्रशंसा की है. गंभीर ने बुमराह को “मौजूदा समय में सबसे घातक गेंदबाज” बताया है, जबकि अकरम ने कहा है कि बुमराह “स्विंग, रिवर्स स्विंग और यॉर्कर, तीनों में माहिर हैं.”

ये भी पढ़े  स्मृति मंधाना: जिसकी एक स्माइल पर फिदा हैं फैंस, वो इन्हें दे बैठी अपना दिल, जानें किसे डेट कर रही है भारत की ‘नेशनल क्रश’

निष्कर्ष: दो युगों के महान गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम, क्रिकेट के दो अलग-अलग युगों के महान गेंदबाज हैं. दोनों ही अपने-अपने समय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं. दोनों ही अपनी गेंदबाजी कला से बल्लेबाजों को डराने में कामयाब रहे हैं.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click