img

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर किया नस्‍लीय वार?

Sangeeta Viswas
5 months ago

Pakistan vs Prime Minister’s XI: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर किया नस्‍लीय वार? पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।

टीम प्राइम मिनिस्टर XI के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है:-

पाकिस्तान टीम को यहां मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई environment से तालमेल बिठाने के लिए पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम प्राइम मिनिस्टर XI के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहता है भारतीय दिग्गज

इस मैच के पहले दिन ही पाकिस्तान के नवनियुक्त कप्तान शान मसूद जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उम्दा शतकीय पारी खेली।

एक ऐसा शब्द दिखाया जा रहा था जो नस्‍लीय अर्थों में इस्‍तेमाल किया जाता है:-

हालांकि, पहले दिन की समाप्ति के बाद मसूद के शतक से ज्यादा एक नस्‍लीय शब्द काफी सुर्खियों में रहा। लाइव टेलीकास्‍ट के दौरान स्‍कोरबोर्ड पर बार-बार एक ऐसा शब्द दिखाया जा रहा था जो नस्‍लीय अर्थों में इस्‍तेमाल किया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह क्या शब्द था जो नस्‍लीय अर्थों में आता है तो मैच के दौरान स्‍कोरकार्ड में पाकिस्तान के रन को दर्शाने के लिए ‘शार्ट फॉर्म’ में PAK के बजाय P**I शब्‍द का प्रयोग किया गया था, जिसे नस्‍लीय अर्थों में निकाला जाता है.

फैंस लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं:-

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी गलती को फैंस लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और अपना विरोध जता रहे हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि P**I शब्‍द का इस्‍तेमाल दुनिया के कई देशों में अपमानजनक शब्द के तौर पर देखा जाता है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में इस शब्द को ‘आक्रामक’ के रूप में दर्शाया गया है.

ये भी पढ़े: हार्दिक पर बढ़ा बैन का खतरा, अब गुजरात टाइटंस के सीईओ का आया बयान

हालांकि, इस मुद्दे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांग ली है। सीए ने गलती का एहसास होते ही पहले तुरंत P**I शब्‍द को ‘PAK’ में बदला। इसके बाद बयान जारी करते हुए कहा कि यह ग्राफिक, आटोमेटिक फीड जनरेट से हुआ था।

Recent News