क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के हमशक्ल के वीडियो से मचा तहलका। क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज अख्तर के हमशक्ल गेंदबाज ने वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
इस गेंदबाज का नाम मोहम्मद इमरान है, जो ना केवल शोएब अख्तर की तरह दिखते हैं बल्कि उनका बॉलिंग ऐक्शन भी अख्तर जैसा ही है। मोहम्मद इमरान ओमान टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
ये भी पढ़े: Asian Games 2023: एशियाई गेम्स में ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी
ओमान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इमरान ने चलने से लेकर, बॉलिंग मार्क तक जाने, रन-अप, ऐक्शन, बाल और यहां तक कि जश्न मनाने का स्टाइल के मामले में भी पाकिस्तानी स्पीडस्टार शोएब अख्तर की हर एक चीज को कॉपी कर लिया है।
26 वर्षीय इमरान ने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तभी से वह अख्तर का बॉलिंग ऐक्शन कॉपी करते आए हैं।
मोहम्मद इमरान का अब फिर से वायरल हो रहा वीडियो D20 लीग के अजैबा इलेवन और दरसैट टाइटंस के बीच खेले गए एक पुराने वनडे मैच का है।
शोएब अख्तर के हमशक्ल गेंदबाज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने मोहम्मद इमरान को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ओमान के अख्तर।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘ओमान के मोहम्मद इमरान एकदम जैसे शोएब अख्तर के शुरुआती दिनों जैसे दिखते हैं। गति भी समान है।’
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब ने 2011 में लिया था संन्यास
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध शोएब अख्तर स्पीड के बेताज बादशाह रहे हैं। 2002 में अख्तर 100 मील प्रति घंटे (161.3 किमी/घंटे) की रफ्तार हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी कायम है।
अख्तर ने अपने पेस, बाउंस और खतरनाक यॉर्कर्स से करीब दो दशकों तक दुनिया भर के बल्लेबाजों को थर्राया था।
यहां तक कि उनके संन्यास के बाद भी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत कई महान बल्लेबाज ये मानते हैं कि अख्तर को खेलना मुश्किल था।
अख्तर ने घुटने की समस्या की वजह से 2011 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
अपने शानदार करियर के समापन के बाद अख्तर ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वह इंटरनेशनल और लीग मैचों और पाकिस्तानी क्रिकेट के बारे में रिव्यू देते हैं।
अख्तर ने 1997 में पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 46 टेस्ट में 178 विकेट झटके। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2007 में बैंगलोर में भारत के खिलाफ था।
ये भी पढ़े: भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली को गिफ्ट में मिला चांदी का बैट
अख्तर ने 163 वनडे में 247 विकेट और 15 टी20 मैचों में 19 विकेट लिए थे।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…