img

CSK को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं

Sangeeta Viswas
7 months ago

IPL 2024: CSK को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं।

पहला उनके बल्लेबाज रचिन रवींद्र घुटने के दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 से बाहर रहे। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए।

सीएसके आईपीएल 2024 शेड्यूल:-

सीएसके की नजर आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड छठी ट्रॉफी पर है। येलो टीम की नजरें आईपीएल 2023 की अपनी वीरता को दोहराने पर होंगी। कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें खत्म होने के बीच, अगर टीम एक बार फिर ट्रॉफी जीतती है तो यह धोनी के लिए बेहतरीन ट्रिब्यूट होगा।

ये भी पढ़े: 1,485 करोड़ रुपये में BCCI ने बेचे चार प्रायोजन स्लॉट

दुबे को असम के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग के वक्‍त चोट लगी थी. उनकी चोट पर मुंबई टीम या फिर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से तो कोई अपडेट नहीं आया है, मगर उनका आईपीएल के शुरुआती राउंड के मुकाबलों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

CSK को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं

आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा:-

रिपोर्ट के अनुसार दुबे को ग्रेड वन टीयर है, जिसे पूरी तरह‍ से ठीक होने में करीब 8 सप्‍ताह का समय लगता है. जिस वजह से सीएसके को भी उनकी चोट से झटका लग सकता है. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा.

ऐसे में दुबे चोट वजह से शुरुआती मैचों के लिए अनुपलब्‍ध रह सकते हैं. दुबे ने पिछले सीजन चेन्‍नई को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. उन्‍होंने 418 रन ठोके थे, जिसमें 35 छक्‍के लगाए थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे.

CSK को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं

आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की पूरी टीम:-

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: 1. एमएस धोनी, 2. डेवोन कॉनवे, 3. रुतुराज गायकवाड़, 4. अजिंक्य रहाणे, 5. शेख रशीद, 6. रवींद्र जडेजा, 7. मिशेल सेंटनर, 8. मोइन अली, 9. शिवम दुबे, 10. निशांत सिंधु, 11. अजय मंडल, 12. राजवर्धन हंगरगेकर, 13. दीपक चाहर, 14. महेश थीक्षाना, 15. मुकेश चौधरी।

ये भी पढ़े: मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस के लिए एक और मुसीबत

CSK को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं

16. प्रशांत सोलंकी, 17. सिमरजीत सिंह, 18. तुषार देशपांडे, 19. मथीशा पथिराना, 20. रचिन रवींद्र (1.8 करोड़), 21. शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), 22. डेरिल मिशेल (14 करोड़), 23. समीर रिज़वी (8.4 करोड़), 24. मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़), 25. अवनीश राव अरावली (20 लाख).