AUS vs PAK दूसरा टेस्ट 2023: डेविड वॉर्नर को किस्मत का साथ मिला लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी हार गए। बीच मैदान में दिखा इमोशनल ड्रामा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से मेलबर्न में खेला जा रहा है।
बारिश की वजह से मैच को रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए ‘अनलकी’ रहे अंपायर को IND vs SA टेस्ट सीरीज के पैनल में मिली जगह
मैच के दौरान अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को शुरुआती ओवरों में ही जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा उठाने में नाकामयाब रहे।
पाकिस्तान क्रिकेट ने मेलबर्न टेस्ट का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के शुरुआती ओवरों में ही वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौटते हुए दिख रहे थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ मिला और फर्स्ट स्लिप में तैनात अब्दुल्ला शफीक ने उनका आसान कैच टपका दिया।
शाहीन अफरीदी की गेंद पर जब अब्दुल्ला शफीक ने कैच टपकाया तब वॉर्नर 11 गेंद में महज दो रन बनाकर खेल रहे थे।
हालांकि, इस बड़े जीवनदान का फायदा वॉर्नर कुछ ज्यादा नहीं उठा पाए और 83 गेंद में 38 रन बनाकर आगा सलमान का शिकार बने। वॉर्नर का शानदार कैच पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पकड़ा।
मेलबर्न में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई कंगारू टीम टी तक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.4 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 114 रन है। मैदान में मार्नस लाबुशेन 47 गेंद में 14 और स्टीव स्मिथ 26 गेंद में दो रन बनाकर जमे हुए हैं।
ये भी पढ़े: IND vs SA टेस्ट सीरीज 2023: साउथ अफ्रीका में कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड?
कंगारू टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा हैं। वॉर्नर (38) को आगा सलमान और ख्वाजा (42) को हसन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…