ध्रुव जुरेल: बाप बनाना चाहता था फौजी, बेटा बन गया क्रिकेटर, जानें ध्रुव जुरेल से जुड़ी अनसुनी बातें। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआत 2 मैचों के लिए स्क्वाड जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का स्क्वाड जारी कर सभी को चौंका दिया है।
उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारत के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन को इस टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ईशान का नाम स्क्वाड में शामिल नहीं है। दूसरी ओर बीसीसीआई ने सभी को सभी सरप्राइज करते हुए ध्रुव जुरेल को टेस्ट सीरीज में शामिल कर लिया है।
ये भी पढ़े:- NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ T20I में ये कारनामा कर टिम साउदी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ध्रुव जुरेल के नाम से काफी कम लोग ही परिचित होंगे, क्योंकि खिलाड़ी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ध्रुव जुरेल, जिन्हें अचानक भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
जुरेल 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। ध्रुव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साल 2021 में डेब्यू किया था।
राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ी को साल 2022 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने पिछले साल 11 आईपीएल पारियों में 152 रन बनाए थे।
ऐसे में चौंकाने वाली बात है कि खिलाड़ी के पास ना तो आईपीएल का अधिक अनुभव है और ना ही घरेलू क्रिकेट का। बावजूद इसके उन्हें इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भारत के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।
जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। करीब 23 साल के ध्रुव उत्तर प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव को उनके पिता फौजी बनाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुन लिया।
एक खबर के मुताबिक ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल आर्मी में काम कर चुके हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था। ध्रुव के पिता चाहते थे कि जुरेल नेशनल डिफेंस एकेडमी जॉइन करके फौजी बनें और देश के लिए सेवा करें।
ये भी पढ़े:- ‘Indiscipline’ controversy के बीच राहुल द्रविड़ के बयान के बाद ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी
लेकिन ध्रुव ने आर्मी को न चुनकर क्रिकेट को चुना। ध्रुव के इस फैसले से उनके घर पर किसी को भी आपत्ति नहीं थी। नेम सिंह का कहना है कि यह अलग Area है। इसमें रहकर भी देश की सेवा की जा सकती है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…