IND vs ENG Test Series 2024: डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर? भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

टेस्ट सीरीज से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया:-

25 जनवरी से इस टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया हैं। जिसमें मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी शामिल है।

ये भी पढ़े:- ध्रुव जुरेल: पिता सैनिक बनाना चाहते थे, बेटा क्रिकेटर बन गया

इनमे सबसे चौकाने वाला नाम चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा टेस्ट क्रिकेट के काफी शानदार बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी पुजारा को बाहर रखा गया था। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और टीम में वापसी का दावा ठोका।

डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर?

पहले ही मैच में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया:-

रणजी ट्रॉफी में वापसी के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की पारी खेली और आलोचकों को जवाब दिया। रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया।

जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पुजारा की वापसी हो सकती है। बावजूद इसके सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से उनको नजरअंदाज कर दिया है।

डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर?

अब पुजारा का इंटरनेशनल टेस्ट करियर खत्म होने वाला है:-

जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्या पुजारा की अब कभी टीम इंडिया में वापसी होगी या फिर अब पुजारा का इंटरनेशनल टेस्ट करियर खत्म होने वाला है।

पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े काफी बेहतर हैं और उनको इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव भी काफी है, बावजूद इसके उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर?

ये भी पढ़े:- NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ T20I में ये कारनामा कर टिम साउदी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभी तक पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 7195 रन दर्ज है। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन का है।