Cricket Board Ban 2 Players: Drugs का सेवन करते पकड़े गए 2 क्रिकेटर्स जिनको Cricket बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को किया बैन। क्रिकेट दुनिया के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में दूसरे स्थान पर आता है।
फुटबॉल के बाद क्रिकेट ही है, जिसके फैन फॉलोइंग दुनिया में सबसे अधिक है। क्रिकेट फैंस को खूब रोमांचित भी करते हैं। क्रिकेटर्स अपने बल्ले से चौके और छक्के जड़ते हैं, जो फैंस का काफी मनोरंजन करता है।
ये भी पढ़े:- ICC Awards 2023 List: विराट ने वनडे तो उस्मान ने टेस्ट में मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट
लेकिन कभी-कभी क्रिकेटर खुद कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो बेहद ही शर्मनाक होती है और खिलाड़ी को इसकी सजा भी मिलती है।
क्रिकेट की दुनिया के ऐसे ही 2 खिलाड़ी ड्रग्स लेते हुए पकड़ गए हैं, इस कारण से क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें बैन कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये 2 खिलाड़ी जो ड्रग्स लेते हुए पकड़े गए हैं।
बता दें कि क्रिकेट से बैन होने वाले दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे के रहने वाले हैं। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ नशीली ड्रग्स लेते हुए पाए गए हैं, इस कारण से दोनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया है।
पिछले सप्ताह दोनों खिलाड़ियों ने अपना गुनाह कबूल किया था। इस कारण से बीते गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सजा सुनाते हुए दोनों को अगले 4 महीने के लिए बैन कर दिया है। ऐसे में वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ अगले 4 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे।
बता दें कि पिछले साल के दिसंबर महीने में इन-हाउस डोप टेस्ट के दौरान दोनों खिलाड़ी ड्रग्स का सेवन करते पाए गए थे।
जांच में पता चला था कि दोनों खिलाड़ियों ने ड्रग्स का सेवन किया है, इस कारण से जनवरी 2024 में दोनों खिलाड़ियों के वेतन से सजा के तौर पर 50 फीसदी फीस काट लिया गया था।
क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर कहा कि ड्रग्स का सेवन करना क्रिकेट को बदनाम करने की भांति है। इस कारण से दोनों को सजा मिलेगी।
ये भी पढ़े:- अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने लिए 503 विकेट
वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने ड्रग्स का सेवन के लिए पश्चाताप भी किया और खुद इस सिस्टम को साफ करने में जुट गए हैं। खिलाड़ियों का यह भी कहना है कि वह आज के बाद कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करेंगे।
You will get HUR vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CTV vs AA Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DBR vs KHT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INW vs IRW Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get DSG vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WF vs CS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…