INDW vs ENGW Test Match: इंग्लैंड पर अकेले भारी पड़ीं भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में बरपाया कहर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 347 रनों से हरा दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ये Historical जीत है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत के सामने एकदम से बैकफुट पर दिखी।
ये भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव का टूटा दिल! क्या हार्दिक के कप्तान बनने से नाखुश हैं SKY?
टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अकेले इंग्लैंड टीम को चारो खाने चित कर दिया। दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कहर बरपाया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दीप्ति इस मैच में एकदम फ्रंटफुट पर दिखी।
दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया। दीप्ति ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 67 रनों की पारी खेली।
इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दीप्ति ने पहली पारी में 5 विकेट और फिर दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। इस मैच में कुल मिलाकर दीप्ति ने 9 विकेट हासिल किए।
पहली पारी में दीप्ति ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी की। 5.3 ओवर की गेंदबाजी में महज 7 ही रन खर्च किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत दीप्ति को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।
भारतीय महिला टीम ने पहली पारी से ही इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 428 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैडं की टीम महज 136 रनों पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़े: क्या मैक्सवेल से चिढ़ते हैं रिकी पोंटिंग? ऑलराउंडर को टेस्ट खेलने से क्यों किया मना
जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 186 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर था। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 131 रनों पर ही ढेर हो गई और इस एकमात्र टेस्ट को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम कर लिया।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…