Tripti Dimri Favourite Cricketer: फिल्म एनिमल से सुर्खियों में आईं तृप्ति डिमरी ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम। बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों रणबीर कपूर और बॉली देओल स्टारर फिल्म एनिमल काफी सुर्खियां बटोर रही है।
इस फिल्म का कलेक्शन जहां रिकॉर्ड तोड़ रहा है। वहीं इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से ज्यादा साइड रोल में नजर आईं सपोर्टिंग एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी काफी चर्चा में हैं।
इस फिल्म में उनके लुक्स पर जहां चर्चा हो रही है। वहीं फिल्म के एक सीन को लेकर भी वह चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया है।
ये भी पढ़े: IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह
एनिमल फिल्म से चर्चा में आईं तृप्ति से इंटरव्यू में उनके फेवरिट क्रिकेटर का नाम पूछा गया। उन्होंने तुरंत इस सवाल का जवाब दिया और विराट कोहली का नाम ले डाला। उनके इस दो blunt जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वैसे तो विराट कोहली के पूरी दुनिया में सैकड़ों फैंस हैं लेकिन बॉलीवुड से एक नया नाम उनकी फैन लिस्ट में जुड़ गया है। वैसे तो विराट बॉलीवुड में खास पॉपुलर हैं क्योंकि उनकी पत्नि अनुष्का शर्मा जानी मानी अदाकारा हैं।
हाल ही में एक डाटा आया था जिसमें विराट कोहली सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी बताए गए थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
इंस्टाग्राम पर उनके 264 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्विटर पर भी 59.5 मिलियन लोग भारतीय क्रिकेटर को फॉलो करते हैं। क्रिकेट फील्ड में इस साल लगातार विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है।
2019 के बाद से जहां उनके शतकों का सूखा था तो इस साल उन्होंने अपने पुराने वाले विराट फॉर्म में वापसी कर ली। उनके बल्ले से वर्ल्ड कप 2023 में भी सबसे ज्यादा रन निकले थे। वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए फंसा नया पेंच, क्या रिंकू सिंह बनेंगे इस टेंशन का इलाज?
उनके नाम एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा (765) रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी चुना गया था। साथ ही वनडे क्रिकेट में वह 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…