फाइनल से पहले खिलाड़ी को लगा जबरदस्त झटका, लाखों रुपये का हुआ नुकसान! क्या हुआ? कभी सुना है? फाइनल मैच खेलने से पहले ही खिलाड़ी को बोर्ड से बर्खास्तगी का लेटर मिल जाए? जी हाँ, हुआ है! और वो भी पाकिस्तान में!

इंग्लैंड के बर्मिंघम में शनिवार रात को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से था। मगर इस ऐतिहासिक मैच से पहले ही पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक ऐसा झटका दिया जिसने उन्हें लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा दिया।

ये भी पढ़े MS Dhoni ने अनंत अंबानी से की खास रिक्वेस्ट, बताया- कैसे रखें राधिका का ख्‍याल

कौन है वो खिलाड़ी?

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अब्दुल रज्जाक हैं। रज्जाक इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे। खास बात यह है कि वह पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी में भी शामिल थे। मगर इंडिया चैंपियंस के खिलाफ फाइनल से ठीक पहले उन्हें बोर्ड ने सेलेक्शन कमेटी से बर्खास्त कर दिया।

क्या रज्जाक फाइनल में खेले?

यह जानकर आपको और भी हैरानी होगी कि रज्जाक इस फाइनल मैच में खेले भी नहीं थे। फिर भी उन्हें पीसीबी की इस कार्रवाई का कड़ा दंश झेलना पड़ा।

लेकिन ऐसा क्यों हुआ?

दरअसल, फाइनल मैच से पहले रज्जाक को पाकिस्तान के एक चैनल पर शो में बतौर पेनलिस्ट बुलाया गया था। इस शो में पाकिस्तान के एक सीनियर पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या पीसीबी ने पाकिस्तान चैंपियंस की टीम को जीतने पर कोई ईनाम देने का वादा किया है?

इस सवाल का जवाब देते हुए रज्जाक ने मजाकिया अंदाज में कहा, “लेटर आया है टर्मिनेशन का।” रज्जाक की इस बात पर शो में बैठे सभी हंस पड़े। मगर यह हंसी रज्जाक के लिए महंगी पड़ गई। नौकरी जाने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

लेकिन क्या पाकिस्तान चैंपियंस जीत सके?

रज्जाक को मिले झटके के बावजूद पाकिस्तान चैंपियंस हार नहीं मानना चाहता था। मगर इंडिया चैंपियंस की टीम बहुत मजबूत थी। पाकिस्तान चैंपियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन ही बना सके। इंडिया चैंपियंस ने महज 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े BCCI ने दिया अंशुमन गायकवाड़ को 1 करोड़ का ‘सहारा’, कपिल देव की मुहिम रंग लाई!

इस जीत के साथ ही इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम कर लिया।

लेकिन रज्जाक के साथ जो हुआ, वह वाकई दुखद है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें खेल से जुड़े रहने का मौका नहीं मिला।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click