New Zealand Cricket: Fixing में फंसे New Zealand के बल्लेबाज लू विसेंट को मिली राहत। क्या अंतरराष्ट्रीय मैच में भी होगी वापसी? इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के Discipline Commission ने खिलाड़ी को थोड़ी राहत देने का काम किया है।

न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी साल 2014 में फिक्सिंग मामले में फंसे थे:-

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी साल 2014 में फिक्सिंग मामले में फंसे थे। इसके बाद उन्हें Lifetime International क्रिकेट मैच खेलने से बैन कर दिया गया था।

ये भी पढ़े:- लड़की को मनाने सुबह 6 बजे जिम पहुंच गया दिग्गज क्रिकेटर

लेकिन अब लू विसेंट ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल है कि क्या अब वह International क्रिकेट खेलते दिखेंगे। चलिए आपको देते हैं इसका जवाब।

Fixing में फंसे New Zealand के बल्लेबाज लू विसेंट को मिली राहत

क्या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे खिलाड़ी:-

आज से करीब 9 साल पहले लू विसिंग पर मैच फिक्सिंग मामले में बैन मिला था। विंसेंट ने इस बैन को स्वीकार किया, इससे ऐसा लग रहा था कि उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो चुका है, लेकिन अब उन्हें थोड़ी राहत मिली है।

इसी साल के अगस्त महीने में विंसेंट ने अपने ऊपर लगे बैन को पलटने के लिए Application दिया। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से एलियास सीबीई केसी ने इसे हटा दिया।

ऐसे में अब खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट या उससे नीचे के क्रिकेट मैचों में भाग लेने का Permission दी गई है। ध्यान रहे कि विसेंट को International क्रिकेट खेलने की International नहीं दी गई है, वैसे भी खिलाड़ी ने International क्रिकेट से Retirement ले लिया था।

Fixing में फंसे New Zealand के बल्लेबाज लू विसेंट को मिली राहत

क्यों मिली विसेंट को राहत:-

ईसीबी की आधिकारिक ने इसको लेकर कहा कि यह मामला Corruption Preventive Code के अनुच्छेद 6.8.2 के कारक में शामिल है। इस संबंध में खिलाड़ी ने जो आवेदन दिया था, उसे सबसे शक्तिशाली और सटीक माना गया, इसी कारण से उन्हें राहत मिली है।

Fixing में फंसे New Zealand के बल्लेबाज लू विसेंट को मिली राहत

ये भी पढ़े:- ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीनों फॉर्मेट के लिए नए Captain का किया ऐलान

अधिकारी ने यह भी कहा कि लू पर से बैन हटाने का मुख्य कारण उनका Behaviour रहा है। उनके Behaviour को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।