Fraud With BCCI: Byju’s ने बीसीसीआई को लगाया 158 करोड़ का चूना! नोटिस भेजने के बाद भी नहीं दे रहा पैसे। ऑनलाइन Educational Institution बायजूस ने बीसीसीआई के साथ बड़ी ठगी का प्रयास किया है।
बायजूस ने बीसीसीआई को 158 करोड़ का चूना लगा दिया है, इससे बीसीसीआई को करारा झटका लगा है।
ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर
बीसीसीआई की ओर से बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी कंपनी पैसे नहीं दे रही है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला। बायजूस की जाल में बीसीसीआई कैसे फस गया और 158 करोड़ रुपये अब दांव पर लगा हुआ है।
बीसीसीआई की ओर से बायजूस को पैसे का Payment करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया गया है। अगर इस डेडलाइन के बाद भी बायजूस पैसे नहीं देती है, फिर Legal Action की जाएगी। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो यह मामला इस साल के 8 सितंबर को ही सामने आया था.
लेकिन आधिकारिक तौर पर यह केस 15 नवंबर को दर्ज किया गया। इसको लेकर बीसीसीआई और बायजूस की Parent Company थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बीच पिछले महीने के 28 तारीख को ही सुनवाई होने वाली थी, लेकिन अब इस मामले में सुनवाई 22 दिसंबर को होने वाली है।
बता दें कि बायजूस ने बीसीसीआई, आईसीसी और फीफा के साथ ब्रांडिंग पार्टनरशिप की थी। इन कॉन्ट्रैक्ट्स को दोबारा से 2023 में रिन्यू किया जाना था, लेकिन कंपनी की ओर से कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने से इनकार कर दिया गया।
इसके बाद ईडी ने फेमा Violation मामले में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बायजूस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़े: BCCI अधिकारियों ने ‘Rohit Sharma’ के T20I करियर के भविष्य से उठाया पर्दा, कही यह बात
इस मामले में बायजूस के मालिक की कोई Reaction सामने नहीं आई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अगली सुनवाई में इस मामले पर क्या फैसला होता है।
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…