Gautam Gambhir की कोचिंग स्टाइल को लेकर इस खिलाड़ी ने खोल दिया बड़ा राज. राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है और वह श्रीलंका दौरे से इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीती है और उम्मीद की जा रही है कि द्रविड़ ने जिस मुकाम तक टीम को पहुंचाया था गंभीर उससे आगे ले जाएंगे और भारत को आईसीसी ट्रॉफीज दिलाएंगे। गंभीर aggressive खिलाड़ी रहे हैं।
ये भी पढ़े बाबर आजम ने जेम्स एंडरसन को दी Tribute, पहली पोस्ट में कर दी ‘बड़ी गलती’!
ऐसे में वह बतौर टीम इंडिया के कोच कैसा काम करेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच गंभीर के बारे में उनकी कोचिंग में खेल चुके आवेश खान ने बड़ा खुलासा किया है।
गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर थे। उन्होंने 2022 और 2023 आईपीएल में ये जिम्मेदारी संभाली थी। आवेश 2022 में लखनऊ के साथ ही थे।
ऐसे में वह जानते हैं कि बतौर कोच या मेंटॉर गंभीर का Attitude कैसा रहता है और वह किस तरह से खिलाड़ियों को संभालते हैं। गंभीर की मेंटॉरशिप में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2024 का खिताब जीता था।
आवेश ने बीसीसीआई से बात करते हुए कहा कि गंभीर का ध्यान खिलाड़ियों से उनका बेहतर निकलवाने पर रहता है।
आवेश ने कहा, “मैंने जो भी उनसे सीखा वो माइंडसेट को लेकर था। उनका ध्यान इस बात पर रहता था कि आपको अपने Opposition से आगे रहना है और अपना 100 फीसदी देना है।”
आवेश ने कहा कि गंभीर कम बोलते हैं, लेकिन अपनी बात को अच्छे से Convey करते हैं। आवेश ने कहा, “टीम बैठक में, या जब वह खिलाड़ियों से वन टू वन बात करते हैं, तब भी वह कम ही बोलते हैं, लेकिन वह अपनी बात को अच्छे से Convey कर देते हैं कि क्या करना है।
ये भी पढ़े अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं पहुंचे रोहित शर्मा? तस्वीरों से हुआ खुलासा
वह खिलाड़ियों को टास्क Assign करते हैं और उनको उनका रोल बताते हैं। वह टीम कोच हैं। वह चाहते हैं कि हर कोई अपना 100 फीसदी दे और टीम जीते।”
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…