img

गौतम गंभीर को ब्रेंडन मैकुलम से क्यों मांगनी पड़ी माफी?

Sangeeta Viswas
7 months ago

गौतम गंभीर को ब्रेंडन मैकुलम से क्यों मांगनी पड़ी माफी? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर अपनी निडर और बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं।

इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से माफी मांग रहे हैं:-

आईपीएल के दौरान उनका एग्रेशन और क्रिकेट फील्ड पर उनकी लड़ाई सुर्खियां बटोरती हैं। अब इसी कड़ी में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से माफी मांग रहे हैं।

ये भी पढ़े:- ‘मैं किसी से नहीं डरता…”, ODI वर्ल्ड कप 2023 में सजदा विवाद पर बोले मोहम्मद शमी

दरअसल गौतम ने यह माफी किसी ताजे मामले के लिए नहीं बल्कि 12 साल पुराने एक वाकये को याद करते हुए मांगी है। गौतम गंभीर की कप्तानी में जब केकेआर ने आईपीएल 2012 का खिताब जीता था यह मामला तब का है।

दरअसल यह मामला तब का है जब गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2012 के फाइनल में पहुंच गई थी। वहीं उसके सामने चुनौती थी उस वक्त की सबसे खतरनाक टीम चेन्नई सुपर किंग्स की।

मैकुलम उस केकेआर की टीम का हिस्सा थे:-

उस फाइनल मुकाबले में केकेआर को लक्ष्मीपति बालाजी की इंजरी के कारण एक फोर्स चेंज करना पड़ा था। मैकुलम उस केकेआर की टीम का हिस्सा थे और गंभीर को मजबूरन बालाजी की जगह ब्रेट ली को लाना पड़ा था।

उस वक्त भी ऐसा नियम था कि चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। तो टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्होंने मैकुलम को बाहर किया था तो मनविंदर बिसला ने गंभीर के साथ पारी की शुरुआत की थी।

गंभीर का यह मूव वैसे टीम के काम आया था और यही बिसला टीम के लिए जीत के हीरो भी बने थे। लेकिन मैकुलम को बाहर करने के लिए उन्होंने कप्तान होते हुए भी उनसे माफी मांगी थी। गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इस वाकये के बारे में बता रहे हैं।

गौतम गंभीर को ब्रेंडन मैकुलम से क्यों मांगनी पड़ी माफी?

आपको कभी-कभी ऐसी स्थिति में आना पड़ता है:-

उन्होंने बताया कि एक कप्तान सिर्फ शाबाशी के लिए नहीं होता है, ना ही यह कि हमेशा सफलता का क्रेडिट ले जाएं। बल्कि बतौर लीडर या कप्तान आपको कभी-कभी ऐसी स्थिति में आना पड़ता है जिसका आपको सामना करना पड़ता है।

इस पूरे मामले को याद करते हुए गंभीर ने बताया कि उन्होंने पूरी टीम के सामने मैकुलम से माफी मांगी थी। उन्होंने बताया कि वह बोले,’मैंने फाइनल मुकाबले से पूर्व चेपॉक जाने से पहले पूरी टीम के सामने ब्रेंडन को सॉरी कहा था। मैंने कहा था कि आई एम रियली रियली सॉरी कि मुझे आपको ड्रॉप करना पड़ा। इसका कारण आपका परफॉर्मेंस नहीं है बल्कि कारण है हमारा कॉम्बिनेशन।’

गौतम गंभीर को ब्रेंडन मैकुलम से क्यों मांगनी पड़ी माफी?

ये भी पढ़े:- ICC Under 19 World Cup 2024: फिर एक बार वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

गंभीर ने आगे कहा कि कोई भी ऐसा नहीं करना चाहता है। लेकिन आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए। मेरे अंदर हिम्मत थी और मैंने पूरी टीम के सामने उनसे माफी मांगी थी। माफी मांगने में कोई बुराई नहीं होती है। मेरे अंदर इसे लेकर एक अफसोस था कि मैंने सभी से शायद उनसे कम्यूनिकेट नहीं किया।