आईपीएल 2024: ‘मेरे नखरे और ज़िद…’, गौतम गंभीर ने शाहरुख खान से बातचीत का किया खुलासा। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बहुत उपयोगी रहे हैं. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो खिताब जीते. लेकिन गंभीर के बाद केकेआर अब तक खिताब को तरस रही है.
टीम 2012 और 2014 में चैंपियन बनी. अब आईपीएल 2024 के लिए गंभीर केकेआर मेंटॉर बन चुके हैं. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले गंभीर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी टीम के सह मालिक शाहरुख खान से क्या बात हुई.
ये भी पढ़े: IPL 2024: केएल राहुल हुए फिट, मगर लखनऊ सुपर जायंट्स की परेशानी कम नहीं हुई!
बता दें कि गंभीर ने 2011 में केकेआर का दामन थामा था. अब गंभीर ने उस बात का खुलासा किया कि जो शाहरुख खान ने उनसे फ्रेंचाइज़ी ज्वाइन करते वक़्त कही थी.
गंभीर ने कहा, “सबसे पहले तो मैं एक चीज़ कहूंगा- मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल है. मुझे शाहरुख खान और वेंकी भाई (केकेआर के सीईओ) का शुक्रिया अदा करूंगा जो यहां भी हैं. उन्होंने मेरे नखरे और ज़िद बहुत वक़्त तक उठाए.”
उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि सच यह है कि हम सच्चाई से लड़ना जानते हैं, हम हारना जानते हैं और हम जीतना भी जानते हैं.”
इसके आगे शाहरुख खान से हुई बातचीत को लेकर गंभीर ने कहा, “उन्होंने (शाहरुख खान) मुझे एक सेम चीज़ बताई जो मुझे 2011 में केकेआर ज्वाइन करते वक़्त कही थी, ‘यह तुम्हारी फ्रेंचाइज़ी है, इसको बनाओ या तोड़ दो.’
उन्होंने मुझे बिल्कुल यही बात कही थी. मुझे नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मैं आपको एक चीज़ आश्वस्त करा सकता हूं कि जब मैं इस जगह को छोड़ूंगा, हम काफी अच्छी पोज़ीशन में होंगे.”
ये भी पढ़े: अब इस बात से टूटा सानिया मिर्जा का दिल, हुईं इमोशनल
बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं केकेआर अपना पहला मुकाबला 23 मार्च, शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…