IPL 2024: गुजरात टाइटंस की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं! एक और स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर! IPL 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस की टेंशन बढ़ती जा रही है. पहले हार्दिक पांड्या टीम छोड़कर गए, फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए. अब एक और झटका! गुजरात का ये स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएगा. कौन है ये खिलाड़ी, नीचे पढ़ो!
बता दें, गुजरात का पहला मैच 25 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. इस मैच का तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हो सकता है इस मैच में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड नजर ना आएं.
ये भी पढ़े: अफगान क्रिकेट का तूफान नूर अली जादरान ने क्रिकेट को अलविदा कहा!
ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट को ज्यादा अहमियत दे रहा है. वहां फाइनल 21 से 25 मार्च के बीच है. ऐसे में गुजरात का पहला मैच और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल क्लैश हो रहा है. इसी वजह से वेड ने फ्रेंचाइजी से शुरुआती 2 मैचों से राहत मांगी है.
दूसरा मैच 27 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. फाइनल खेलने के बाद इतनी जल्दी भारत आकर खेलना मुश्किल है, इसलिए वेड शायद दूसरे मैच से भी बाहर हो जाएं. उम्मीद है तीसरे मैच यानी 31 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ वेड खेलते नजर आएंगे.
IPL का मजा तो 22 मार्च से ही शुरू हो जाता है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई और ट्रॉफी की भूखी RCB के बीच ये मुकाबला काफी धमाकेदार होने वाला है. स्टेडियम में दर्शकों का भी जमघट लगेगा. दोनों टीमों के करोड़ों फैंस इस महामुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़े: बेन स्टोक्स: जेल से 100 टेस्ट मैचों तक का सफर विवादों से भरा रहा!
तो आप क्या सोचते हैं? क्या मैथ्यू वेड की गैरमौजूदगी से गुजरात टाइटंस को नुकसान होगा? कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें!
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…