हर फॉर्मेट में कैसा है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का रिकॉर्ड? सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है. धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्या अब अपनी कप्तानी का भी जलवा दिखा रहे हैं.
रोहित शर्मा के T20I से संन्यास के बाद भारत को नए कप्तान की तलाश है और सूर्या इस दौड़ में सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़े ‘मैं रोता हूं जब आप…’, गौतम गंभीर ने KKR को कहा अलविदा
कप्तान सूर्या का शानदार रिकॉर्ड:
- T20I: सूर्या ने अब तक कुल 7 T20I मैचों में भारत की कप्तानी की है. 5 मैच जीते और 2 हारे.
- रणजी ट्रॉफी: मुंबई के लिए 6 रणजी मैचों में कप्तानी की. 1 जीत, 2 हार और 3 ड्रॉ.
- सैयद मुश्ताक अली: मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में कप्तानी की. 10 जीत और 6 हार.
- IPL: 1 IPL मैच में कप्तानी की और जीत हासिल की.
सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी
घरेलू क्रिकेट की टी20 ट्रॉफी यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सूर्या मुंबई की कमान संभाल चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में सूर्या कप्तानी कर चुके हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम ने 16 में से 10 में जीत दर्ज की और 6 मुकाबलों में हार झेली.
ये भी पढ़े कौन हैं Dhammika Niroshana? घर के बाहर हुई हत्या
तो क्या सूर्या को मिलनी चाहिए T20I की कमान?
सूर्या के आंकड़े तो शानदार हैं, लेकिन क्या अनुभव भी उतना ही है?
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click