Hardik Pandya T20 Captain: हार्दिक पांड्या होंगे टी20 टीम के कप्तान, वनडे से लिया ब्रेक; उपकप्तानी के 2 दावेदार। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

ये भी पढ़े  सौरव गांगुली को नहीं बनाया जाएगा दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच

टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि, हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, “हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे.

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं

वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं. लिहाजा वह कप्तान होंगे.” रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान हो सकते हैं.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश है. हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि हार्दिक पांड्या टी20 में टीम इंडिया के पर्मानेंट कप्तान होंगे या नहीं.

नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी

वनडे सीरीज के बारे में अधिकारी ने बताया कि पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है.

एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लें.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है.

ये भी पढ़े  CT 2025: गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहा PAK, BCCI से कर दी बड़ी मांग!

बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी टेस्ट विशेषज्ञ अगस्त में दिलीप ट्रॉफी का कम से कम एक मैच खेलें. इसके बाद टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click