हार्दिक पांड्या की शर्त: रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने का ये है असली कारण। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार 15 दिसंबर की शाम रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर सभी को चौंका दिया था।
वहीं रिलीज-रिटेंशन के बाद टीम में ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को उनका Successor चुना गया है। आगामी सीजन यानी आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे।
इस फैसले के बाद रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैंस खासा नाराज और निराश दिखे। अब इसके पीछे का अहम कारण भी सामने आ गया है। साथ ही फैंस के जहन में सवाल था कि क्या रोहित अब हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे, इस पर भी अपडेट मिला है।
मुंबई इंडियंस ने दरअसल गुजरात टाइटंस द्वारा हार्दिक पांड्या को रिटेन करने के कुछ घंटों के भीतर ही अपनी टीम में ट्रेड करके जोड़ लिया था। अब पता चल गया है कि हार्दिक पांड्या को क्यों कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा को क्यों हटाया गया।
ये भी पढ़े: IPL 2024: नहीं शांत हो रहा Rohit Sharma के फैंस का गुस्सा, इस तरह की वीडियो आ रही सामने
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में शामिल ही इसी शर्त पर हुए थे कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाएगा। वहीं रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप से पहले ही इस बात की जानकारी दी गई थी।
इसके अलावा इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि रोहित शर्मा आगामी आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। फैंस के जहन में यह सवाल था कि हार्दिक की कप्तानी में रोहित खेलेंगे या नहीं। अब यह साफ हो गया है कि जब रोहित को इस बात की वर्ल्ड कप से पहले जानकारी दी गई थी।
तो वह इस बात पर सहमत हो गए थे कि हार्दिक की कप्तानी में वह खेलेंगे। यानी रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में खेलते नजर आ सकते हैं।
अब देखना होगा कि क्या गुजरात को लगातार दो बार फाइनल में पहुंचाने वाले और पहले सीजन में ही चैंपियन बनाने वाले हार्दिक अपनी पुरानी टीम को छठा खिताब दिला पाएंगे या नहीं?
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स ने उत्तराधिकारी चुना था। इसके बाद फ्रेंचाइजी लगातार हारती गई। सीजन के बीच में मजबूरन जडेजा को इस्तीफा देना पड़ा और धोनी ने दोबारा कमान संभाली।
फिर परिणामस्वरूप धोनी की कप्तानी में फिर सीएसके ने आईपीएल 2023 जीता और जीत के नायक रहे थे रवींद्र जडेजा। ऐसा ही नजारा सालों तक मुंबई इंडियंस में दिखा था जब मुंबई चैंपियन बनी और रोहित कप्तान थे।
ये भी पढ़े: IND vs SA: पहले ODI मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्यों पहनेगी ‘pink jersey’ ?
मुंबई की जीत के अक्सर नायक हार्दिक रहते थे। लेकिन अचानक सीएसके ने टीम का नेतृत्व बदल कर गलती की थी और अब डर है कि कहीं वही गलती मुंबई ने तो नहीं कर दी .
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…