हार्दिक पांड्या को कप्तानी क्यों नहीं मिली? असली वजह सामने आई! हार्दिक पांड्या इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। कभी उनकी पत्नी नताशा के साथ तलाक की खबरें आती हैं, तो कभी उन्हें टीम इंडिया का टी20 कप्तान न बनाए जाने को लेकर बवाल मचता है।
बीते गुरुवार (18 जुलाई) को BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया था। वनडे में तो रोहित शर्मा ही कप्तान रहे, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई।
ये भी पढ़े क्या ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होंगे?
सबको यही लगा कि हार्दिक पांड्या, जो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान थे, अगले कप्तान बनेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पहले तो कहा गया कि खराब फिटनेस रिकॉर्ड के चलते हार्दिक को कप्तानी नहीं दी गई।
लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ और ही बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाना नहीं चाहते थे।
कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने टीम के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी हार्दिक पांड्या से बेहतर माहौल बनाया।
हार्दिक की कप्तानी में भले ही गुजरात टाइटंस 2022 में IPL चैंपियन बना, लेकिन 2023 में रनरअप रहा और 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।
ये भी पढ़े पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए युवाओं को दी अनोखी सलाह
इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उपकप्तानी भी छीन ली गई। इससे साफ हो गया है कि अब BCCI हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में नहीं देख रही है।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…