Big Bash League: हारिस रऊफ को बिग बैश लीग में Participate करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अनुमति मिल गई है. PCB ने हारिस रऊफ को दिया NOC या लॉलीपॉप? टूर्नामेंट जब होगा चरम पर, तब वह लौटेंगे घर .
लेकिन वह पूरे सीजन वहां उपस्थित नहीं रहेंगे। बीबीएल 2023-24 का आगाज सात दिसंबर से हो रहा है और 24 जनवरी तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: Women T20 WC 2024: क्वालीफाई करने के लिए इन 8 टीमों में होगी भिड़ंत
वहीं रऊफ के साथ-साथ उसामा मीर और जमान खान 28 दिसंबर तक ही यहां Participate कर पाएंगे। बोर्ड ने यह फैसला खिलाड़ियों के बढ़ते वर्क लोड के चलते लिया है।
इस हिसाब से देखें तो आगामी सीजन में तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए करीब चार से पांच मुकाबलों में Participate कर सकते हैं।
टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों को 10-10 मुकाबले खेलने होते हैं। ऐसे में जब टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर होगा तब यह खिलाड़ी घर लौट आएंगे।
बता दें रऊफ का पीसीबी के साथ भी मतभेद चल रहा है। दरअसल, बोर्ड की चाहत थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बने, लेकिन रऊफ ने साफ शब्दों में मना कर दिया था।
इस दौरान हारिस को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज और टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।
हफीज का खिलाड़ियों से कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से ऊपर रखना चाहिए।
ये भी पढ़े: WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए West Indies टीम ऐलान, Andre Russell की हुई वापसी
बोर्ड ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘रऊफ साथी तेज गेंदबाज जमान खान और लेग स्पिनर उसामा मीर को 28 दिसंबर तक बिग बैश प्रतियोगिता में खेलने की मंजूरी दे दी गई है।’
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…