img

IND vs AFG T20 2023: क्या टी20 मैच के वेन्यू में होगा बदलाव?

Sangeeta Viswas
9 months ago

IND vs AFG T20 2023: क्या टी20 मैच के वेन्यू में होगा बदलाव? सीरीज के दूसरे मैच पर आया बड़ा अपडेट। भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। यहां टी20 व वनडे सीरीज हो चुकी है।

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी:-

दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, इसके बाद टीम भारत लौट आएगी। यहां टीम इंडिया 11 से 17 जनवरी तक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़े: KBC 15वां एपिसोड: स्मृति मंधाना ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर बताया

इस सीरीज के Program का पहले ही ऐलान हो चुका था। लेकिन बीच में कुछ ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि इसे ग्वालियर के Newly Built शंकरपुर स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है।

लेकिन अब इसको लेकर हमारे स्थानीय संवाददाता करण मिश्रा की तरफ से एक खास अपडेट दिया गया है। इसके मुताबिक मुकाबले के वेन्यू में शायद अब बदलाव नहीं होगा।

IND vs AFG T20 2023: क्या टी20 मैच के वेन्यू में होगा बदलाव?

टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में:-

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में होना है।

लेकिन बाद में इस मुकाबले को लेकर कहा जा रहा था कि MPCA और GDCA ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में Launch के साथ इस मैच का आयोजन करवा सकता है।

मगर अब ग्वालियर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शाम को पड़ने वाली भयंकर ओस के कारण मैच यहां करवाने की संभावना खत्म सी लग रही है।

IND vs AFG T20 2023: क्या टी20 मैच के वेन्यू में होगा बदलाव?

इस मैच को यहां करवाने की पूरी तैयारी कर ली थी:-

हालांकि GDCA (ग्वालियर डिस्ट्रिक्स क्रिकेट एसोसिएशन) ने इस मैच को यहां करवाने की पूरी तैयारी कर ली थी।

स्टेडियम का Inspection भी हुआ था जिसमें बीसीसीआई की एक टीम भी पहुंची थी। पिच, ग्राउंड वर्क सभी मानकों पर स्टेडियम खरा उतरा था। लेकिन ग्वालियर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड ने सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया।

इसको लेकर GDCA के सचिव संजय आहूजा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर में ठंड का मौसम खासतौर से 8 से 15 जनवरी तक बारिश की भी संभावना है।

IND vs AFG T20 2023: क्या टी20 मैच के वेन्यू में होगा बदलाव?

गौरतलब है कि ग्वालियर में यह चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों की Capacity है।

ये भी पढ़े: डेविड वॉर्नर को मिला भाग्य का साथ तो टूट गए पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का पूर्वनिर्धारित शेड्यूल:-

  • पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
  • दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
  • तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु.