img

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम को सुनाई खरी-खरी

Sangeeta Viswas
9 months ago

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम को सुनाई खरी-खरी। ‘तो भारतीय टीम से इंग्‍लैंड 0-5 से हारेगा’. बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम के लिए नया वर्ष चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है.

भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड जबर्दस्‍त है:-

इंग्लिश टीम को अगले वर्ष भारत का दौरा करना है और यहां 25 जनवरी से मार्च माह तक पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड जबर्दस्‍त है.

ये भी पढ़े: AUS vs PAK टेस्ट मैच: पहली बार अंपायर की वजह से रुका था खेल

टीम इंडिया घरेलू मैदान पर वर्ष 2012 के बाद से कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं हारी है, ऐसे में यहां के स्पिन गेंदबाजों के मददगार विकेट पर इंग्‍लैंड के बैटरों की कठिन परीक्षा होगी.स्‍वाभाविक रूप से भारत का दौरान इंग्‍लैंड के लिए मुश्किलभरा होगा.

हालांकि इस चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए इंग्‍लैंड टीम का भारत दौरे का कार्यक्रम अजीबोगरीब है. पहला टेस्‍ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा और अब तक के कार्यक्रम के अनुसार इससे तीन दिन पहले टीम भारत पहुंचेगी.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम को सुनाई खरी-खरी

हार्मिसन ने इस तैयारी कार्यक्रम के लिए अपनी टीम को आड़े हाथ लिया है:-

भारत पहुंचने से पहले बेन स्‍टोक्‍स की टीम, इस सीरीज के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में अभ्‍यास करेगी. इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने इस तैयारी कार्यक्रम के लिए अपनी टीम को आड़े हाथ लिया है.

उन्‍होंने टॉक स्‍पोर्ट्स से बातचीत में दो टूक लहजे में कहा, ‘यदि इंग्‍लैंड वहां (भारत) केवल दो दिन पहले पहुंचेगी तो वह वास्‍तव में 5-0 से हारने की हकदार है.बेशक खेल अब बदल गया है लेकिन तैयारियां नहीं बदली हैं.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम को सुनाई खरी-खरी

पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो सकते:-

आप आधी अधूरी तैयारी के साथ भारत नहीं जा सकते.आ प छह सप्ताह पहले भारत जा सकते हैं और इसके बावजूद पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो सकते.’

हार्मिसन ने आगे कहा, ‘मैं यह जानना अच्‍छा लगेगा कि 2012 में भारतीय मैदान पर सीरीज जीतने वाली इंग्‍लैंड टीम के सदस्‍य रहे पीटरसन, स्‍ट्रॉस और कुक को यह यह सुनने को मिलेगा की इंग्‍लैंड टीम, सीरीज के तीन दिन पहले भारत पहुंचेगी तो वे वे क्‍या महसूस करेंगे.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम को सुनाई खरी-खरी

ये भी पढ़े: Most Balls Bowled in Test: टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे अधिक बॉल फेंकने वाले टॉप-6 बॉलर

मेरे विचार से वे आप पर हंसगें.’ बता दें, इंग्‍लैंड ही आखिरी टीम है जिसने भारत को उसके मैदान पर टेस्‍ट सीरीज में हराया है. टीम ने 2012 में भारत के खिलाफ चार टेस्‍ट मैच की यह सीरीज 2-1 से जीती थी.