IND vs SA Test Series 2023: साउथ अफ्रीका में कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड? सीरीज में बिखेरेंगे जलवा या होंगे फ्लॉप। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
फैंस की चाहत है कि साउथ अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर हराकर इतिहास रचा जाए, ताकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार को कुछ हद तक भुलाया जा सके।
ये भी पढ़े: INDW vs AUSW: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा
फैंस की ये भी चाहत होगी की इस सीरीज में उनके फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन बरसे। लेकिन क्या आपको पता है की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट और रोहित का प्रदर्शन कैसा है।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें कोहली के बल्ले से 1236 रन निकले हैं।
आपको बता दें कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आया है। अफ्रीका के खिलाफ कोहली के बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। विराट ने टेस्ट में 55.10 के स्ट्राइक रेट और 56.18 के औसत से रन बनाए हैं।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठीक ठाक रहा है। हालांकि रोहित शर्मा का बल्ला कोहली की तरह आग नहीं उगल सका है, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम ने लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके बल्ले से 678 रन निकले हैं। शर्मा ने भी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ा है।
ये भी पढ़े: गर्लफ्रेंड की धमकी के बाद भारतीय क्रिकेटर ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 3 शतकीय पारी खेली है, जिसमें उनका अधिकतम व्यक्तिगत स्कोर 212 रन रहा है। बता दें कि रोहित के बल्ले से अफ्रीका के खिलाफ 64.63 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…