IND vs SA टेस्ट 2023: भारत की हार से पूरी तरह बदल गई पॉइंट्स टेबल। टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेंचुरियन टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका ने भारत को एकतरफा मात दे दिया है। इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है। एक हार ने भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया है।
ये भी पढ़े: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने राजनीति में मारी एंट्री
इस हार के साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। भारत आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है, अब एक बार फिर से यह रिकॉर्ड बरकरार रहा है।
सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार से भारत प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम को एक हार ने करारा झटका दे दिया है।
इस मैच से पहले भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान था, लेकिन अब भारत पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को इससे बहुत फायदा हुआ है।
साउथ अफ्रीका सिर्फ एक जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंच चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। भारत अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगला मुकाबला भी हार जाता है, तो फिर वापसी करना बहुत मुश्किल होगी।
एक हार ने टीम इंडिया को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तान से लेकर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा का प्रदर्शन दोनों पारियों में निराशाजनक रहा है।
रोहित ने पहली पारी में 5 रन बनाया था, तो दूसरी पारी में रोहित का खाता भी नहीं खुल सका। ऐसे में रोहित की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़े: क्या चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका न ले जाकर Team India ने गलती कर दी?
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रोहित को दोनों ही पारियों में चलता कर दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। रोहित इस टेस्ट को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करने की सोच से उतरेंगे।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…